जयपुर. शहर के राधा स्वामी सत्संग भवन में बने कोविड केयर सेंटर की क्षमता को समय के साथ 5 हजार से 10 हजार तक बढ़ाया जा सकेगा. यहां 500 बेड के साथ शुरुआत की जाएगी. जरूरतमंद कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस ओपन हॉस्पिटल में ईटीवी भारत ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
25 अप्रैल से बीलवा टोंक रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास संस्थान के 1012320 वर्ग फीट में फैला हुआ शेड परिसर कोविड केअर सेंटर के रूप में नज़र आएगा. यहां महिला और पुरुषों के लिए 1500 बेड के साथ 1500 शौचालय भी उपलब्ध होंगे. शेड में विद्युत व्यवस्था, पंखे, सीसीटीवी कैमरे आदि उपलब्ध हैं. कोविड केअर सेंटर पर सभी चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
चिकित्सक दलों का गठन - विभाग की ओर से चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ को नियुक्त किया गया है. प्रत्येक वार्ड में 96 बेड लगाए गए हैं. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. यहां सेवाएं देने वर्ल्ड मेडिकल टीम के लिए भी अलग ब्लॉक बनाया गया है. ताकि वह खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.
योग और मेडिटेशन का भी डोज- साथ ही यहां इलाज के साथ मरीजों को आयुर्वेद विभाग की ओर से योगा और मेडिटेशन भी कराया जाएगा. राधा स्वामी सत्संग भवन की ओर से यहां लगे स्पीकर के माध्यम से भजनों का डोज भी दिया जाएगा. ताकि मरीजों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो. खाने और नाश्ते की व्यवस्था भी राधा स्वामी सत्संग कमेटी की ओर से ही की जा रही है. यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे जेडीए सचिव हृदेश शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में 500 बेड शुरू किए जा रहे हैं.
पढ़ें- जयपुर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत, प्रतिदिन 9 हजार से अधिक सिलेंडरों का हो रहा उपयोग
200 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था - यहां मरीजों को अच्छे इलाज के साथ बेहतर माहौल भी मिलेगा. इसके अलावा ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए फिलहाल करीब 200 सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. विभिन्न सामाजिक संगठन और भामाशाह भी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आगे आ रहे हैं. जेडीए अभियांत्रिकी निदेशक वीरेंद्र सुंडा ने बताया कि जेडीए की ओर से बेड, गद्दे, साबुन, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था पुलिस आयुक्त, सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था नगर निगम ग्रेटर, पेयजल, चाय-नाश्ते की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग व्यास की ओर से की जाएगी.
10000 तक बढ़ाए जा सकते हैं बेड- यहां एक कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया गया है. एंबुलेंस की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गई है. साथ ही अटेंडेंट लॉज, वाहन पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था भी की गई है. यहां भविष्य में और अधिक आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 के लिए बेड की संख्या को 10 हज़ार तक बढ़ाया जा सकेगा.
बहरहाल, जयपुर में कोविड-19 से प्रभावितों के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार कर संचालित करने और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और राधा स्वामी सत्संग व्यास संस्थान की है. कोशिश यही है कि लोगों को अच्छे माहौल में समय पर अच्छा इलाज मिल सके. ताकि वो इस महामारी से लड़कर अपने घर जा सकें.