ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 50 ई-लेक्चर ही अब तक अपलोड...कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना की दूसरी लहर का असर तेज होने के कारण शिक्षण संस्थान बंद हैं. साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय इस दौर में ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का दावा कर रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर बीते एक साल में महज 50 ई-लेक्चर ही अपलोड हुए हैं. इस पोर्टल पर सब्सक्राइबर भी महज 3000 हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
50 ई-लेक्चर ही अब तक अपलोड
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:10 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लगातार तेज होते असर के बीच सरकार ने 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा का ऐलान किया है. इसमें शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा गया है. इसके तहत राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से करवाने का फरमान जारी कर दिया है. लेकिन राजस्थान विश्वविद्यालय के ऑनलाइन सिस्टम का हाल चिंताजनक है.

बता दें कि बीते एक साल में ऑनलाइन पोर्टल पर महज 50 ई-लेक्चर ही अपलोड किए गए हैं. खास बात यह है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में करीब 27 हजार विद्यार्थी हैं और ऑनलाइन पोर्टल पर महज 3 हजार सब्सक्राइबर ही हैं.ऐसे हालात में विद्यार्थी घर बैठकर कैसे पढ़ाई कर पाएंगे.

पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में 42 मौतें और 10 हजार से ज्यादा नए मामले, जानें कितने खाली हैं ICU और वेंटिलेटर्स

यह बड़ा सवाल है, ऑनलाइन कक्षाओं के लिए कुलसचिव केएम दूड़िया ने सभी विभागाध्यक्षों और संघटक कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर ऑनलाइन क्लासेज से पढ़ाई करवाने को कहा है. जबकि जरूरत के हिसाब से गेस्ट फैकल्टी लगाने की बात भी कही गई है.

इसके अलावा पोर्टल पर पर्याप्त वीडियो नहीं होने के कारण लॉकडाउन में भी विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जूम, गूगल मीट जैसी अन्य तकनीक के भरोसे थी. अब एक बार फिर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ऐसी ही तकनीक के भरोसे अपनी पढ़ाई जारी रखनी पड़ेगी.

जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लगातार तेज होते असर के बीच सरकार ने 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा का ऐलान किया है. इसमें शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा गया है. इसके तहत राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से करवाने का फरमान जारी कर दिया है. लेकिन राजस्थान विश्वविद्यालय के ऑनलाइन सिस्टम का हाल चिंताजनक है.

बता दें कि बीते एक साल में ऑनलाइन पोर्टल पर महज 50 ई-लेक्चर ही अपलोड किए गए हैं. खास बात यह है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में करीब 27 हजार विद्यार्थी हैं और ऑनलाइन पोर्टल पर महज 3 हजार सब्सक्राइबर ही हैं.ऐसे हालात में विद्यार्थी घर बैठकर कैसे पढ़ाई कर पाएंगे.

पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में 42 मौतें और 10 हजार से ज्यादा नए मामले, जानें कितने खाली हैं ICU और वेंटिलेटर्स

यह बड़ा सवाल है, ऑनलाइन कक्षाओं के लिए कुलसचिव केएम दूड़िया ने सभी विभागाध्यक्षों और संघटक कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर ऑनलाइन क्लासेज से पढ़ाई करवाने को कहा है. जबकि जरूरत के हिसाब से गेस्ट फैकल्टी लगाने की बात भी कही गई है.

इसके अलावा पोर्टल पर पर्याप्त वीडियो नहीं होने के कारण लॉकडाउन में भी विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जूम, गूगल मीट जैसी अन्य तकनीक के भरोसे थी. अब एक बार फिर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ऐसी ही तकनीक के भरोसे अपनी पढ़ाई जारी रखनी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.