जयपुर. जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार देर रात 5 नए कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके साथ ही जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना संक्रमित कैदियों का आंकड़ा 145 पहुंच गया. जेल परिसर में ही आइसोलेशन वार्ड में कैदियों का इलाज जारी है. इसके साथ ही जेल परिसर को लगातार सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है.
जेल में बंद अन्य कैदियों के स्वास्थ्य पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है.यदि किसी कैदी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो उसे दूसरे कैदियों से बिल्कुल अलग चिकित्सकों की निगरानी में रखा जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सांगानेर थाना पुलिस की ओर से 18 मई को दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से एक वाहन चोर टोंक जिले का तो वहीं दूसरा जयपुर का रहने वाला है.
पढ़ेंः जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अवधि के लिए जारी की गाइडलाइन
18 मई से दोनों वाहन चोर सांगानेर थाने के हवालात में बंद थे. जिनकी कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई. दोनों कैदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सांगानेर थाने में तैनात 18 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए हैं. इसके साथ ही थाना परिसर और परिसर में बने हुए पुलिस क्वार्टर्स को भी सैनिटाइज किया गया है.