ETV Bharat / city

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 5 और समिति चेयरमैनों ने संभाला कार्यभार, हेरिटेज नगर निगम की समिति सरकार के हवाले - हेरिटेज नगर निगम

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में गठित खतरा समिति के 21 चेयरमैनों की ओर से कार्यभार संभालने का दौर जारी है. गुरुवार को 5 समिति चेयरमैनों ने कार्यभार संभालते हुए शहर की सफाई, उद्यान विकास और पर्यावरण, गंदी बस्ती सुधार, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शहरी विकास समेत अन्य कई वादे किए. इस दौरान भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम भारतीय जनता पार्टी का है. सरकार कांग्रेस की है लेकिन ग्रेटर नगर निगम भारतीय जनता पार्टी की रीति रिवाज के हिसाब से चलेगा.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम, Rajasthan News
जयपुर ग्रेटर नगर निगम
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 9:48 AM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम जयपुर में गठित खतरा समिति के 21 चेयरमैनों की ओर से कार्यभार संभालने का दौर जारी है. गुरुवार को 5 समिति चेयरमैनों ने कार्यभार संभालते हुए शहर की सफाई, उद्यान विकास और पर्यावरण, गंदी बस्ती सुधार, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शहरी विकास समेत अन्य कई वादे किए.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में समिति चेयरमैनों ने संभाला कार्यभार

बता दें, गुरुवार को ग्रेटर नगर निगम जयपुर में 5 समितियों के चेयरमैनों ने कार्यभार ग्रहण किया. अभय पुरोहित ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति, राखी राठौड़ ने उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति, पारस जैन ने फायर समिति, दुर्गेश नंदिनी ने सांस्कृतिक समिति और भारती लख्यानी ने गंदी बस्ती सुधार समिति का कार्यभार संभाला है. सभी समिति चेयरमैनों ने भाजपा विधायक अशोक लाहोटी, विधायक नरपत सिंह राजवी, जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, विधायक रामलाल शर्मा समेत अनेक भाजपा नेताओं की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद सभी समितियों के चेयरमैनों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने के वादे किए.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम, Rajasthan News
राखी राठौड़

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में यह कैसी कानून व्यवस्था है, RSS कार्यकर्ताओं पर हमले रोकिए मुख्यमंत्री जीः सतीश पूनिया

उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति की चेयरमैन राखी राठौड़ ने बताया कि उद्यानों का विकास किया जाएगा. शहर में विभिन्न पार्कों को विकसित करने का काम किया जाएगा. पौधारोपण के साथ लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा, जिससे आने वाले समय में जयपुर ग्रेटर नगर निगम हरा-भरा नज़र आएगा. फायर समिति के चेयरमैन पारस जैन ने बताया कि फायर सिस्टम जनता की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. फायर सिस्टम को पूरी तरह से लागू किया जाएगा. औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दुरुस्त किया जाएगा. कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इसके लिए अच्छे प्रयास किए जाएंगे, इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम, Rajasthan News
पारस जैन

वहीं, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन अभय पुरोहित ने बताया कि सबसे पहले हमारे सामने स्वच्छता सर्वेक्षण खड़ा है. पहली प्राथमिकता रहेगी कि जो पिछले डेढ़ साल में नगर निगम नरक नगर निगम में परिवर्तित हुआ है उसको अच्छा करके स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर की रैंकिंग अच्छी लाई जाएगी. स्वच्छता अभियान के तहत शहर के प्रत्येक नागरिक से आह्वान करते हुए जन जागरूकता के साथ स्वच्छ जयपुर और स्वस्थ जयपुर बनाने का प्रयास किया जाएगा. जयपुर की रैंकिंग स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च आए यही हमारी प्राथमिकता रहेगी.

यह भी पढ़ेंः बिजली कम्पनियों में मंत्रालयिक संवर्गों की सीधी भर्ती के आवेदन शुल्क में कमी

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम भारतीय जनता पार्टी का है. सरकार कांग्रेस की है लेकिन ग्रेटर नगर निगम भारतीय जनता पार्टी की रीति रिवाज के हिसाब से चलेगा. सभी समितियों के चेयरमैन, महापौर और उपमहापौर जयपुर शहर के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. जयपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर जयपुर बनाकर नंबर वन रैंकिंग पर लाने का प्रयास किया जाएगा.

भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ने बताया कि रेगुलर कमेटी के होने के बाद संबंधित डिपार्टमेंट की मीटिंग होगी, जिसके बाद जयपुर शहर के विकास और जनता से संबंधित कार्यों को गति मिलेगी.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम, Rajasthan News
जयपुर ग्रेटर नगर निगम में संभाला कार्यभार
भाजपा की जिला मंत्री ज्योति मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने प्रशासन को कुशासन में बदल दिया है. जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भाजपा की महापौर, चेयरमैन और पार्षद अपने दायित्व बखूबी से निभाएंगे.

जयपुर ग्रेटर महापौर ने निगम मुख्यालय में संभाला कामकाज

वहीं, प्रसव के 5 दिन बाद से घर से ऑफिस का काम शुरू कर चुकी नगर निगम ग्रेटर जयपुर महापौर ने गुरुवार को निगम मुख्यालय में पुनः कामकाज संभाल लिया है. जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर की जनता को परेशानी में छोड़कर मैं कैसे आराम कर सकती हूं. उन्होंने इस दौरान फाइलों का निस्तारण किया. विभिन्न मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और दिशा निर्देश दिए. प्रसव के मात्र 14 दिन बाद ही कार्यालय में कामकाज संभालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गोविंद देवजी की कृपा और जयपुर वासियों के स्नेह और आशीर्वाद से मैं जल्दी स्वस्थ होकर काम पर लौट चुकी हूं.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम, Rajasthan News
समिति चेयरमैनों ने संभाला कार्यभार

यह भी पढ़ेंः Social प्लेटफॉर्म की मनमानी पर सरकार का शिकंजा, राठौड़ ने जावड़ेकर और रविशंकर का जताया आभार

उन्होंने कहा कि मुझे मातृत्व इस बात की गवाही नहीं देता है कि जयपुर की जनता परेशानी में रहे और मैं आराम करू. जनता ने बहुत अपेक्षाओं के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में मेरा प्रयास रहेगा कि मेरा हर क्षण जयपुर वासियों की सेवा में समर्पित हो. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हमारे सामने है और हमारी पूरी टीम मिलकर जयपुर को स्वच्छता में श्रेष्ठ पायदान पर लाएगी.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम जयपुर में गठित खतरा समिति के 21 चेयरमैनों की ओर से कार्यभार संभालने का दौर जारी है. गुरुवार को 5 समिति चेयरमैनों ने कार्यभार संभालते हुए शहर की सफाई, उद्यान विकास और पर्यावरण, गंदी बस्ती सुधार, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शहरी विकास समेत अन्य कई वादे किए.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में समिति चेयरमैनों ने संभाला कार्यभार

बता दें, गुरुवार को ग्रेटर नगर निगम जयपुर में 5 समितियों के चेयरमैनों ने कार्यभार ग्रहण किया. अभय पुरोहित ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति, राखी राठौड़ ने उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति, पारस जैन ने फायर समिति, दुर्गेश नंदिनी ने सांस्कृतिक समिति और भारती लख्यानी ने गंदी बस्ती सुधार समिति का कार्यभार संभाला है. सभी समिति चेयरमैनों ने भाजपा विधायक अशोक लाहोटी, विधायक नरपत सिंह राजवी, जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, विधायक रामलाल शर्मा समेत अनेक भाजपा नेताओं की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद सभी समितियों के चेयरमैनों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने के वादे किए.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम, Rajasthan News
राखी राठौड़

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में यह कैसी कानून व्यवस्था है, RSS कार्यकर्ताओं पर हमले रोकिए मुख्यमंत्री जीः सतीश पूनिया

उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति की चेयरमैन राखी राठौड़ ने बताया कि उद्यानों का विकास किया जाएगा. शहर में विभिन्न पार्कों को विकसित करने का काम किया जाएगा. पौधारोपण के साथ लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा, जिससे आने वाले समय में जयपुर ग्रेटर नगर निगम हरा-भरा नज़र आएगा. फायर समिति के चेयरमैन पारस जैन ने बताया कि फायर सिस्टम जनता की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. फायर सिस्टम को पूरी तरह से लागू किया जाएगा. औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दुरुस्त किया जाएगा. कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इसके लिए अच्छे प्रयास किए जाएंगे, इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम, Rajasthan News
पारस जैन

वहीं, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन अभय पुरोहित ने बताया कि सबसे पहले हमारे सामने स्वच्छता सर्वेक्षण खड़ा है. पहली प्राथमिकता रहेगी कि जो पिछले डेढ़ साल में नगर निगम नरक नगर निगम में परिवर्तित हुआ है उसको अच्छा करके स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर की रैंकिंग अच्छी लाई जाएगी. स्वच्छता अभियान के तहत शहर के प्रत्येक नागरिक से आह्वान करते हुए जन जागरूकता के साथ स्वच्छ जयपुर और स्वस्थ जयपुर बनाने का प्रयास किया जाएगा. जयपुर की रैंकिंग स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च आए यही हमारी प्राथमिकता रहेगी.

यह भी पढ़ेंः बिजली कम्पनियों में मंत्रालयिक संवर्गों की सीधी भर्ती के आवेदन शुल्क में कमी

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम भारतीय जनता पार्टी का है. सरकार कांग्रेस की है लेकिन ग्रेटर नगर निगम भारतीय जनता पार्टी की रीति रिवाज के हिसाब से चलेगा. सभी समितियों के चेयरमैन, महापौर और उपमहापौर जयपुर शहर के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. जयपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर जयपुर बनाकर नंबर वन रैंकिंग पर लाने का प्रयास किया जाएगा.

भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ने बताया कि रेगुलर कमेटी के होने के बाद संबंधित डिपार्टमेंट की मीटिंग होगी, जिसके बाद जयपुर शहर के विकास और जनता से संबंधित कार्यों को गति मिलेगी.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम, Rajasthan News
जयपुर ग्रेटर नगर निगम में संभाला कार्यभार
भाजपा की जिला मंत्री ज्योति मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने प्रशासन को कुशासन में बदल दिया है. जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भाजपा की महापौर, चेयरमैन और पार्षद अपने दायित्व बखूबी से निभाएंगे.

जयपुर ग्रेटर महापौर ने निगम मुख्यालय में संभाला कामकाज

वहीं, प्रसव के 5 दिन बाद से घर से ऑफिस का काम शुरू कर चुकी नगर निगम ग्रेटर जयपुर महापौर ने गुरुवार को निगम मुख्यालय में पुनः कामकाज संभाल लिया है. जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर की जनता को परेशानी में छोड़कर मैं कैसे आराम कर सकती हूं. उन्होंने इस दौरान फाइलों का निस्तारण किया. विभिन्न मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और दिशा निर्देश दिए. प्रसव के मात्र 14 दिन बाद ही कार्यालय में कामकाज संभालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गोविंद देवजी की कृपा और जयपुर वासियों के स्नेह और आशीर्वाद से मैं जल्दी स्वस्थ होकर काम पर लौट चुकी हूं.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम, Rajasthan News
समिति चेयरमैनों ने संभाला कार्यभार

यह भी पढ़ेंः Social प्लेटफॉर्म की मनमानी पर सरकार का शिकंजा, राठौड़ ने जावड़ेकर और रविशंकर का जताया आभार

उन्होंने कहा कि मुझे मातृत्व इस बात की गवाही नहीं देता है कि जयपुर की जनता परेशानी में रहे और मैं आराम करू. जनता ने बहुत अपेक्षाओं के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में मेरा प्रयास रहेगा कि मेरा हर क्षण जयपुर वासियों की सेवा में समर्पित हो. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हमारे सामने है और हमारी पूरी टीम मिलकर जयपुर को स्वच्छता में श्रेष्ठ पायदान पर लाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.