ETV Bharat / city

सीरम इंस्टीट्यूट से 5.44 लाख वैक्सीन की मिली स्वीकृति, इसी महीने मिलेगी वैक्सीन

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:59 PM IST

प्रदेश में 1 मई से 35 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से 5.44 लाख वैक्सीन की स्वीकृति मिल गई है, जो इसी महीने राजस्थान को मिलेगी.

Corona vaccine,  Jaipur News
सीरम इंस्टीट्यूट

जयपुर. प्रदेश में 1 मई से 35 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से 5.44 लाख वैक्सीन की स्वीकृति मिल गई है, जो इसी महीने राजस्थान को मिलेगी.

पढ़ें- Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका

मामले को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 1 मई से प्रदेश में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा और सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से राजस्थान सरकार को पहले 3 लाख वैक्सीनेशन डोज की सहमति प्राप्त हुई थी. इसी के मद्देनजर प्रदेश में 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन देने का कार्य प्रारंभ किया जाना था.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम सीरम इंस्टीट्यूट ने 5.44 लाख वैक्सीनेशन इसी महीने और मिलने की स्वीकृति दे दी है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने की मांग लगातार की जा रही है. गौरतलब है कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की संख्या 3.25 करोड़ है.

इन 11 जिलों से हो रही है शुरुआत

मंत्री ने कहा कि जिन 11 जिला मुख्यालयों से 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारंभ होना है. उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है. उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट से आने वाले दिनों में जब अधिक डोज प्राप्त होंगी तब सभी जगह वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में 1 मई से 35 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से 5.44 लाख वैक्सीन की स्वीकृति मिल गई है, जो इसी महीने राजस्थान को मिलेगी.

पढ़ें- Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका

मामले को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 1 मई से प्रदेश में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा और सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से राजस्थान सरकार को पहले 3 लाख वैक्सीनेशन डोज की सहमति प्राप्त हुई थी. इसी के मद्देनजर प्रदेश में 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन देने का कार्य प्रारंभ किया जाना था.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम सीरम इंस्टीट्यूट ने 5.44 लाख वैक्सीनेशन इसी महीने और मिलने की स्वीकृति दे दी है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने की मांग लगातार की जा रही है. गौरतलब है कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की संख्या 3.25 करोड़ है.

इन 11 जिलों से हो रही है शुरुआत

मंत्री ने कहा कि जिन 11 जिला मुख्यालयों से 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारंभ होना है. उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है. उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट से आने वाले दिनों में जब अधिक डोज प्राप्त होंगी तब सभी जगह वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.