ETV Bharat / city

जयपुर: ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल करने की धमकी दे हड़पते थे पैसे - rajasthan news

राजस्थान एसओजी ने जयपुर में ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अमीर व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल करवाकर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे.

online blackmailing case, Rajasthan news
जयपुर में ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:34 AM IST

जयपुर. राजस्थान SOG साइबर थाना RPF जयपुर की ओर से ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. SOG साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के मामले में पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल और 9 सिम जब्त की है. आरोपी पर आरोप है कि वे ऑनलाइन पोर्न साइट से वीडियो अपलोड कर इंस्टाग्राम पर लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर जयपुर के धनी लोगों को वीडियो कॉल करते हैं और मोबाइल से उनकी फोटो निकालकर उसे वायरल करने की धमकी देकर लोगों से ब्लैकमेल करते हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी जयपुर के निवासी है पुलिस ने मामले में आरोपी हितेश सैनी, शिवेन सैनी, ध्रुव गौड, मोनिश यादव, आशीष उर्फ आनंद मोदी को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान एसओजी एवं एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ के मुताबिक 19 नवंबर को पीड़ित ने एसओजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि फरवरी 2020 में इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हुई. जिसको कॉलेज साथी समझकर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. उस व्यक्ति ने एक लिंक भेजा, जिसको खोलने पर दूसरी तरफ एक लड़की का अश्लील वीडियो दिखाई दे रहा था. जिसको 7 से 8 सेकंड बाद बंद कर दिया और संदिग्ध इंस्टाग्राम यूजर ने इस समय की पीड़ित की वीडियों को काट-छाट कर अश्लील वीडियो से एडिट कर वायरल करने की धमकी दी गई.

यह भी पढ़ें. सीकर: हनीट्रैप में फंसा हरियाणा का कोयला व्यापारी, 1.5 करोड़ रुपये मांगे...2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने एक्सिस बैंक के खाता धारक हितेश सैनी और पेटीएम पर हजारों रुपए ब्लैकमेल कर हड़प लिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की. साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की टीम ने मामले में सफलता हासिल की है.

लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज फंसाता है गिरोह

एसओजी के मुताबिक शातिर आरोपी इंस्टाग्राम पर लड़कियों के फेक प्रोफाइल तैयार कर सोशल मीडिया पर जयपुर के धनी व्यक्तियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. फिर शातिर तरीके से उनके व्हाट्सएप नंबर प्राप्त कर वीडियो कॉल करने के लिए उकसाते हैं. जिससे कुछ लोग इनके झांसे में आकर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं. उनके वीडियो कॉल के माध्यम से उनकी निजी फोटो को रिश्तेदारों में वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगते हैं. जिसके लिए पेटीएम अकाउंट में पैसे देने के लिए कहते हैं.

जयपुर के पेट्रोल पंप कर्मचारी भी शामिल

पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह में फ्री एक्टीवेटेड पेटीएम अकाउंट व वॉलेट अकाउंट राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्य से खरीदकर जयपुर के कई पेट्रोल पंप के पेटीएम खातों में लाखों रुपए मंगवा जाते हैं. साथ ही पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों से सांठगांठ कर नगर प्राप्त कर लेते हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपी होटल में कमरा लेकर वहां का वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं. जिससे कि अपनी पहचान छुपाई जा सके.

यह भी पढ़ें. कोटा: युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामले में गिरफ्तार आरोपी हितेश सैनी पहले विधायकपुरी थाने और शास्त्री नगर थाने में भी गिरफ्तार हो चुका है. मामले में आरोपियों से गहन अनुसंधान तकनीकी टीम द्वारा किया जा रहा है. मामले में अन्य राज्य के सिम प्रोवाइडर रोहित शर्मा, अभिषेक चौधरी और बलदेव की तलाश की जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में पुलिस इंस्पेक्टर संजय आर्य, सब इंस्पेक्टर राहुल भारद्वाज, हेड कांस्टेबल गंगा सहाय, कांस्टेबल भवानी शंकर और गिरधारी लाल जाट की सराहनीय भूमिका रही है.

जयपुर. राजस्थान SOG साइबर थाना RPF जयपुर की ओर से ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. SOG साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के मामले में पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल और 9 सिम जब्त की है. आरोपी पर आरोप है कि वे ऑनलाइन पोर्न साइट से वीडियो अपलोड कर इंस्टाग्राम पर लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर जयपुर के धनी लोगों को वीडियो कॉल करते हैं और मोबाइल से उनकी फोटो निकालकर उसे वायरल करने की धमकी देकर लोगों से ब्लैकमेल करते हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी जयपुर के निवासी है पुलिस ने मामले में आरोपी हितेश सैनी, शिवेन सैनी, ध्रुव गौड, मोनिश यादव, आशीष उर्फ आनंद मोदी को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान एसओजी एवं एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ के मुताबिक 19 नवंबर को पीड़ित ने एसओजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि फरवरी 2020 में इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हुई. जिसको कॉलेज साथी समझकर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. उस व्यक्ति ने एक लिंक भेजा, जिसको खोलने पर दूसरी तरफ एक लड़की का अश्लील वीडियो दिखाई दे रहा था. जिसको 7 से 8 सेकंड बाद बंद कर दिया और संदिग्ध इंस्टाग्राम यूजर ने इस समय की पीड़ित की वीडियों को काट-छाट कर अश्लील वीडियो से एडिट कर वायरल करने की धमकी दी गई.

यह भी पढ़ें. सीकर: हनीट्रैप में फंसा हरियाणा का कोयला व्यापारी, 1.5 करोड़ रुपये मांगे...2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने एक्सिस बैंक के खाता धारक हितेश सैनी और पेटीएम पर हजारों रुपए ब्लैकमेल कर हड़प लिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की. साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की टीम ने मामले में सफलता हासिल की है.

लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज फंसाता है गिरोह

एसओजी के मुताबिक शातिर आरोपी इंस्टाग्राम पर लड़कियों के फेक प्रोफाइल तैयार कर सोशल मीडिया पर जयपुर के धनी व्यक्तियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. फिर शातिर तरीके से उनके व्हाट्सएप नंबर प्राप्त कर वीडियो कॉल करने के लिए उकसाते हैं. जिससे कुछ लोग इनके झांसे में आकर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं. उनके वीडियो कॉल के माध्यम से उनकी निजी फोटो को रिश्तेदारों में वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगते हैं. जिसके लिए पेटीएम अकाउंट में पैसे देने के लिए कहते हैं.

जयपुर के पेट्रोल पंप कर्मचारी भी शामिल

पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह में फ्री एक्टीवेटेड पेटीएम अकाउंट व वॉलेट अकाउंट राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्य से खरीदकर जयपुर के कई पेट्रोल पंप के पेटीएम खातों में लाखों रुपए मंगवा जाते हैं. साथ ही पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों से सांठगांठ कर नगर प्राप्त कर लेते हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपी होटल में कमरा लेकर वहां का वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं. जिससे कि अपनी पहचान छुपाई जा सके.

यह भी पढ़ें. कोटा: युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामले में गिरफ्तार आरोपी हितेश सैनी पहले विधायकपुरी थाने और शास्त्री नगर थाने में भी गिरफ्तार हो चुका है. मामले में आरोपियों से गहन अनुसंधान तकनीकी टीम द्वारा किया जा रहा है. मामले में अन्य राज्य के सिम प्रोवाइडर रोहित शर्मा, अभिषेक चौधरी और बलदेव की तलाश की जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में पुलिस इंस्पेक्टर संजय आर्य, सब इंस्पेक्टर राहुल भारद्वाज, हेड कांस्टेबल गंगा सहाय, कांस्टेबल भवानी शंकर और गिरधारी लाल जाट की सराहनीय भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.