ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 48 वाहन जब्त, अब तक 17,381 वाहन जब्त - 48 vehicles seized

राजधानी जयपुर में बुधवार को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 48 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. इसी के साथ अब तक कुल 17,381 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. इसके अलावा धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में अब तक 519 मामले दर्ज कर 1202 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Violation of section 144,  48 vehicles seized
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 48 वाहन जब्त
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:51 AM IST

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में पुलिस ने बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 48 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं, अब तक कुल 17,381 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले मे अब तक 519 प्रकरण दर्ज कर 1202 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. राजधानी जयपुर के 51 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रखा गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.

पुलिस दिन-रात बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी कर रही है. जयपुर शहर में अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 2057 कार्रवाई की गई है और 5.12 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक, राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई चर्चा

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों में लॉकडाउन का पूरी तरह पालना के लिए निगरानी की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना जाना पूर्णतया निषेध रहेगा. जयपुर शहर में क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे के जरिए सामाजिक दूरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों आवश्यक वस्तुओं की दुकानों डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी भी ड्रोन कैमरे से हो रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में पुलिस ने बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 48 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं, अब तक कुल 17,381 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले मे अब तक 519 प्रकरण दर्ज कर 1202 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. राजधानी जयपुर के 51 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रखा गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.

पुलिस दिन-रात बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी कर रही है. जयपुर शहर में अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 2057 कार्रवाई की गई है और 5.12 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक, राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई चर्चा

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों में लॉकडाउन का पूरी तरह पालना के लिए निगरानी की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना जाना पूर्णतया निषेध रहेगा. जयपुर शहर में क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे के जरिए सामाजिक दूरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों आवश्यक वस्तुओं की दुकानों डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी भी ड्रोन कैमरे से हो रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.