जयपुर. एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत ने एक किलोग्राम गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी लक्ष्मीनारायण माली को चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने बस्सी निवासी इस आरोपी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. वहीं अदालत ने एक अन्य आरोपी लेखराज शर्मा को बरी कर दिया.
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि जनवरी 2014 में प्रतापनगर थाना पुलिस ने लेखराज शर्मा को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था. लेखराज ने पूछताछ में बताया कि वह आरोपी लक्ष्मीनारायण से गांजा खरीद कर लाया है.
इस पर पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीनारायण के घर दबिश दी. जहां पुलिस को एक किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था. इस पर पुलिस ने बस्सी थाने में अलग से मामला दर्ज करते हुए लक्ष्मीनारायण सहित लेखराज के खिलाफ भी आरोप पत्र पेश कर दिया.