जयपुर. 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत पुलिस कमिश्नरेट की बजाज नगर थाना पुलिस और कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें ट्रेन के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी करने और मादक पदार्थ खरीदने वाले कुल 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से कट्टो में भरा हुआ गांजा और मादक पदार्थ की डिलीवरी लेने आए तस्करों के पास से नगद राशि बरामद किया. पुलिस द्वारा जप्त किया गया गांजा बंगाल से तस्करी कर जयपुर में सप्लाई करने के लिए लाया गया है.
बजाज नगर थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर बंगाल से ट्रेन में बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर लाया जा रहा है. जिस पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और बजाज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर मुख्य तस्कर देवगन वर्मन उर्फ नवीन और संतोष दास को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: यस बैंक में वित्तीय संकट, जयपुर में बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की कतारें
साथ ही मादक पदार्थ रिसीव करने आए नाल मियां उर्फ लाल मियां और सुकुमार सरकार को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 26 किलो गांजा और 18 हजार रुपए की नगदी बरामद की. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें और खुलासे होने की संभावना है.