जयपुर. रेलवे प्रशासन ने बिलवा में राधास्वामी वार्षिक सत्संग व्यास आयोजन के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर करने का निर्णय किया है. इन 4 जोड़ी ट्रेनों का 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को काफी फायदा होगा. शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 19807 (कोटा-जयपुर ट्रेन) का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 03.45 पर आगमन होगा और 3:46 पर ट्रेन रवाना होगी. इसी तरह से 19808 (जयपुर -कोटा ट्रेन) 1:06 पर श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पहुंचेगी और 1:07 पर रवाना होगी.
पढ़ें: प्रदेश में मरीजों के लिए जल्द जारी होगा Health card...
ट्रेन संख्या 12182 (अजमेर-जबलपुर ट्रेन) 18:04 पर श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पहुंचेगी और 18.05 मिनट पर रवाना हो जाएगी. इसी तरह से 12181 (जबलपुर-अजमेर ट्रेन) श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 11 बजे पहुंचेगी और 11:01 पर रवाना होगी. ट्रेन संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर ट्रेन 11:34 पर श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पहुंचेगी और 11:35 पर रवाना होगी.
इसी तरह से 12465 (इंदौर-जोधपुर ट्रेन) 16:02 पर श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पहुंचेगी और 16:03 पर वहां से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 22981 (कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन) 20:53 पर श्योदासपुरा पदमपुरा पहुंचेगी और 20:54 पर रवाना होगी. इसी तरह से 22982 (श्री गंगानगर-कोटा ट्रेन) 06:04 पर श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पहुंचेगी और 6:05 पर वहां से रवाना होगी. इन ट्रेनों के श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव से यहां आने वाले भक्तों को लाभ मिलेगा.