जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार सुबह 4 नए पॉजिटिव मामले प्रदेश में देखने को मिले है. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 83 हो गई है. चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 4 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं और यह मामले झुंझुनू, अजमेर, डूंगरपुर और जयपुर में पाए गए हैं.
झुंझुनू में पॉजिटिव पाया गया मरीज कुछ समय पहले दुबई से लौटा था. अजमेर में जो पहला मरीज पॉजिटिव पाया गया अब उसकी बहन भी पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, डूंगरपुर में पॉजिटिव पाए गए पिता पुत्र के बाद दादा भी पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा एक अन्य मामला जयपुर से सामने आया है. प्रदेश में अब तक 4925 लोगों के सैंपल लिए गए है, जिसमें 4408 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं और 83 मरीज पॉजिटिव आए हैं. फिलहाल 441 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
पढ़ें- अलवर में मिला कोरोना वायरस का पॉजीटिव मरीज, 18 मार्च को लौटा था फिलीपींस से
आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में भीलवाड़ा से 26, झुंझुनू से 8, जयपुर से 21, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 14 (7 ईरान से आये हुए भारतीय शामिल), डूंगरपुर से 3, चूरू से 1 और अजमेर से 5 और अलवर से 1 मामला सामने आया है.
वहीं, अब SMS अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती एक 60 वर्षीय मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे आईसीयू वार्ड में संक्रमण होने का बड़ा खतरा बन गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीज को अब अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है.