जयपुर. लॉकडाउन के चलते जहां हर तरह की गतिविधियों पर पाबंदी है. वहीं, दूसरी तरफ भू-माफिया जमीनों पर कब्जा करने में लगे हुए हैं. लॉकडाउन के चलते सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित होने का फायदा भूमाफिया उठा रहे हैं. विभिन्न प्लॉट पर की गई तारबंदी और चारदीवारी को तोड़कर भू-माफिया अपना कब्जा कर रहे हैं.
राजधानी के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में पिछले 5 दिनों में भू-माफिया द्वारा प्लॉट पर कब्जा करने के 4 मामले सामने आए हैं. भू-माफिया द्वारा जिस सोसाइटी के प्लॉट पर कब्जा किया जा रहा है, वहां पर कई पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्लॉट भी मौजूद हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और पीड़ित व्यक्तियों द्वारा जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गई है.
पढ़ें: जयपुर जंक्शन से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया पटना
बता दें कि भू-माफिया ने सांगानेर सदर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा गांव के नजदीक कृष्णा एंक्लेव-सी नाम की सोसाइटी में कई प्लॉट पर कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है है. हैरानी की बात ये भी है कि प्लॉट पर कब्जा करने वालों में खातेदार भी शामिल हैं. भू-माफिया द्वारा जिन लोगों के प्लॉट पर कब्जा किया गया है, उन पीड़ितों ने थाने में खातेदार सुरेश, हथरोई गढ़ी सोसाइटी के हनुमान और सौदे में शामिल घनश्याम नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.