जयपुर. राजधानी के चाकसू थाना इलाके में एक महिला का अपहरण करके बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है. 4 लोगों ने महिला को 3 महीने बंधक बनाकर कई बार गैंगरेप (4 accused gangraped a woman in forest of Jaipur) किया. जैसे-तैसे पीड़ित महिला आरोपियों के चंगुल से छूटकर थाने पर पहुंची और चाकसू थाने में शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
चाकसू थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी युवक से पड़ोसी होने के नाते बोलचाल थी. कुछ महीने पहले पड़ोसी ने कहा कि वह गांव जा रहा है, अगर वह चलना चाहे तो कुछ दिन चल सकती है. पीड़ित महिला बातों में आकर जाने को तैयार हो गई. पड़ोसी अपने गांव नहीं जाकर महिला को करौली जिले के एक गांव में लेकर गया. जहां अपने दोस्तों के पास छोड़ कर चला गया. महिला पड़ोसी का इंतजार करती रही. कई बार फोन भी किया लेकिन पड़ोसी का फोन बंद आया. वे लोग महिला को जबरन जंगल में ले गए और बंधक बनाकर रेप किया.
पढ़ें: राजस्थानः नाबालिग से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिग निरुद्ध...घटना हैरान करने वाली
जिन लोगों के पास पड़ोसी महिला को छोड़ गया था, उन चारों ने उसे जंगल में लेजाकर करीब 3 महीने तक बंधक बनाकर कई बार रेप किया. जैसे-तैसे महिला आरोपियों के चंगुल से छूटकर निकली और थाने पहुंचकर नामजद मामला दर्ज करवाया. चाकसू थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी गजवा, मोती, रामपाल समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण और मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.