ETV Bharat / city

जयपुर में प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत युवती से गैंगरेप मामले में 4 आरोपी पकड़े, सहकर्मी ने दोस्तों संग मिलकर किया था अगवा - 4 accused of gang rape caught in Jaipur

राजधानी जयपुर के निजी हॉस्पिटल में काम करने वाली पीड़िता को सहकर्मी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अगवा कर लिया था. आरोपी फिर एक मकान में बंधक बनाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करते रहे. पुलिस अधिकारियों ने गैंगरेप के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है.

जयपुर न्यूज़ , राजस्थान न्यूज
श्यामनगर पुलिस थाना जयपुर
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 4:39 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर चार दिन तक गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिए गए चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं.

पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय पीड़िता एक प्राइवेट अस्पताल में पिछले 3 महीने से काम कर रही है. तकरीबन 10 दिन पहले अस्पताल के सुपरवाइजर दिलीप के परिचित दो लोगों ने पीड़िता को अगवा कर लिया था. आरोपी पीड़िता को अगवा कर रिंग रोड के पास स्थित एक मकान में ले गए. जहां पीड़िता को 4 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दिलीप, उसके भाई कालिया और तीन अन्य युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें- भरतपुर में दलित नाबालिग के साथ 5 युवकों ने किया गैंगरेप

पीड़िता जैसे-तैसे आरोपियों के चंगुल से मुक्त होकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद सोमवार को पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ श्याम नगर थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था.

फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि गैंगरेप के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर चार दिन तक गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिए गए चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं.

पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय पीड़िता एक प्राइवेट अस्पताल में पिछले 3 महीने से काम कर रही है. तकरीबन 10 दिन पहले अस्पताल के सुपरवाइजर दिलीप के परिचित दो लोगों ने पीड़िता को अगवा कर लिया था. आरोपी पीड़िता को अगवा कर रिंग रोड के पास स्थित एक मकान में ले गए. जहां पीड़िता को 4 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दिलीप, उसके भाई कालिया और तीन अन्य युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें- भरतपुर में दलित नाबालिग के साथ 5 युवकों ने किया गैंगरेप

पीड़िता जैसे-तैसे आरोपियों के चंगुल से मुक्त होकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद सोमवार को पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ श्याम नगर थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था.

फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि गैंगरेप के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.