जयपुर. जिले के सांगानेर और गोविंदगढ़ पंचायत समितियों में होने वाले पंचायती राज चुनाव के लिए मतदान दलों की मंगलवार को रवानगी की गई. दोनों ही पंचायत समितियों में बुधवार को चुनाव होंगे. जिला निर्वाचन विभाग ने बुधवार को दोनों ही पंचायत समिति में होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है.
जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम और पर्यवेक्षक डॉ. वीना प्रधान चुनाव की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि गोविंदगढ़ और सांगानेर पंचायत समिति में 80 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. गोविंदगढ़ की पंचायत समिति की 49 और सांगानेर पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच के चुनाव बुधवार को होंगे. इसके लिए 391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और भवानी निकेतन महिला कॉलेज से 391 मतदान दलों को मंगलवार को रवाना किया गया.
पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: तापमान में 4 डिग्री की गिरावट, 24 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 252 और सांगानेर पंचायत समिति में 149 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दोनों ही पंचायत समिति में 4 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान दलों को रवानगी से पहले अंतिम प्रशिक्षण दिया गया और ईवीएम सहित पूरे उपकरण दिए गए. मतदान केंद्रों तक इन दलों को पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई है. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी और अतिरिक्त जाब्ता भी लगाया जाएगा.
पढ़ेंः Wave Doctorz की पहली म्यूजिक वीडियो के दूसरे गाने का पोस्टर लॉन्च, अभिनेता नील ने किया विमोचन
जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि पहले चरण के दौरान पंचायत समितियों में लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें भी देखी गई. उन्होंने कहा कि मतदान दलों में लगे कर्मचारियों के अलावा रिजर्व में भी कर्मचारी रखे गए हैं यदि कोई भी परेशानी होगी तो रिजर्व कर्मचारियों में से कर्मचारी लगाए जाएंगे.
सरपंच के लिए 609 उम्मीदवार मैदान में...
गोविंदगढ़ पंचायत समिति की 49 ग्राम पंचायतों में 439 उम्मीदवार और सांगानेर पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में 170 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इसी तरह से गोविंदगढ़ में 607 वार्डों में 1122 और सांगानेर मे 347 वार्डों में 522 उम्मीदवार मैदान में है.