ETV Bharat / city

गहलोत सरकार की प्रशासनिक सर्जरी: 39 IPS और 18 IAS अधिकारियों का तबादला, नीरज के पवन को भेजा बीकानेर - rajasthan news

राजस्थान की गहलोत सरकार ने बुधवार देर रात 39 आईपीएस और 18 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को बीकानेर भेजा गया है.

गहलोत सरकार की प्रशासनिक सर्जरी
गहलोत सरकार की प्रशासनिक सर्जरी
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 6:19 AM IST

Updated : Oct 14, 2021, 6:55 AM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने मध्य रात्रि प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 39 आईपीएस और 18 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईएएस नीरज के पवन को सचिवालय से बाहर निकालते हुए बीकानेर भेज दिया है. जबकि एपीओ चल रहे भानु प्रकाश एटरू को शासन सचिव श्रम, रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता, कारखाना और बॉयलर के साथ आईएसआई विभाग का जिम्मा दिया है. जो अब तक नीरज के पवन के पास थे.

उधर, आईपीएस सौरभ श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन कानून एवं स्वास्थ्य से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है. वहीं, हवासिंह घुमरिया को कानून व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है. इसके साथ करीब 12 जिले के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी बदले गए हैं.

ये IAS अधिकारी हुए इधर से उधर

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आईएएस (IAS) तबादला सूची के अनुसार एपीओ (APO) चल रहे भानु प्रकाश एटरू को शासन सचिव श्रम, रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता, कारखाना, बॉयलर के साथ आईएसआई (ISI) विभाग का जिम्मा दिया है. जबकि नीरज के पवन को आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, उर्मिला राजोरिया को निदेशक आईसीडीएस राजस्थान जयपुर, शैली किशनानी को विशेष शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें- 24 घंटे में शिक्षा विभाग का यू टर्न, अब दीपावली पर रहेगा स्कूलों में 12 दिन का अवकाश

इसी तरह कुमार लाल गौतम को सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, लक्ष्मण सिंह कुड़ी को निदेशक मत्स्य विभाग राजस्थान जयपुर, नलिनी कटोतिया को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस जयपुर, अनुप्रेरणा कुंतल को आयुक्त चाइल्ड राइट्स एवं पदेन सेवक सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

संदेश नायक को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राज कॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, कानाराम को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर, निकया गोहयन को संयुक्त शासन सचिव टीएडी जयपुर, प्रदीप के गावड़े को निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर, शुभम चौधरी को आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, सौरभ स्वामी को संयुक्त सचिव अधिकारी अधिकार स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, प्रताप सिंह को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग जयपुर, देवेंद्र कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर और मोहम्मद जुनेद पीपी को उपकरण अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट नदबई भरतपुर लगाया गया है.

इन IPS अधिकारियों का तबादला

इसी तरह आईपीएस (IPS) सौरभ श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर, स्मिता श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल लाइन जयपुर, हवा सिंह घुमरिया को महानिरीक्षक पुलिस कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, यूएल छानवाल को महानिरीक्षक पुलिस जेल जयपुर, संजय कुमार श्रोत्रिय को महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, गौरव श्रीवास्तव को उपमहानिरीक्षक पुलिस एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, शरत कविराज को उपमहानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी जयपुर, विष्णु कांत को उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर और राजेंद्र सिंह को उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर लगाया गया है.

राहुल प्रकाश को उपमहानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर, हैदर अली जैदी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सेकंड जयपुर, डॉ. रवि उप महानिदेशक पुलिस कार्मिक जयपुर, कैलाश चंद्र बिश्नोई उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक जोधपुर, प्रति चंद्रा पुलिस अधीक्षक सिविल राइट जयपुर, जगदीश चंद्र शर्मा पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, कालूराम रावत पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर, योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर, कल्याण मल मीणा पुलिस अधीक्षक बारां और प्रदीप मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू लगाया गया है.

पढ़ें- अवनी लेखरा और तुलसी मीना जैसी हस्तियों के सामने महिलाओं को 'झगड़ालू' कह गये शिक्षा मंत्री..महिला नेताओं ने 'सोच' पर खाया तरस

दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, शिवराज मीणा कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक अजमेर, आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, राजन दुष्यंत पुलिस अधीक्षक पाली, किरण के सिद्धू कमांडेंट आठवीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, जय यादव पुलिस अधीक्षक बूंदी, मोनिका सेन पुलिस अधीक्षक झालावाड़, कविंद्र सिंह सागर पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण और हर्षवर्धन अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जालोर की जिम्मेदारी दी गई है.

इसी तरह अमृता दुहान पुलिस आयुक्त क्राइम आयुक्तालय जयपुर, राजेश कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, रिचा तोमर पुलिस आयुक्त जयपुर से पश्चिम पुलिस जयपुर, दिंगत आनंद पुलिस आयुक्त पश्चिम जोधपुर शहर, अरशद अली पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर, आलोक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, विनीत कुमार बंसल पुलिस आयुक्त मुख्यालय व्यास जोधपुर, श्याम सिंह कमांडेंट चौधरी बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर और मनीष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक एसओजी राजस्थान जयपुर लगाया गया है.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने मध्य रात्रि प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 39 आईपीएस और 18 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईएएस नीरज के पवन को सचिवालय से बाहर निकालते हुए बीकानेर भेज दिया है. जबकि एपीओ चल रहे भानु प्रकाश एटरू को शासन सचिव श्रम, रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता, कारखाना और बॉयलर के साथ आईएसआई विभाग का जिम्मा दिया है. जो अब तक नीरज के पवन के पास थे.

उधर, आईपीएस सौरभ श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन कानून एवं स्वास्थ्य से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है. वहीं, हवासिंह घुमरिया को कानून व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है. इसके साथ करीब 12 जिले के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी बदले गए हैं.

ये IAS अधिकारी हुए इधर से उधर

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आईएएस (IAS) तबादला सूची के अनुसार एपीओ (APO) चल रहे भानु प्रकाश एटरू को शासन सचिव श्रम, रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता, कारखाना, बॉयलर के साथ आईएसआई (ISI) विभाग का जिम्मा दिया है. जबकि नीरज के पवन को आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, उर्मिला राजोरिया को निदेशक आईसीडीएस राजस्थान जयपुर, शैली किशनानी को विशेष शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें- 24 घंटे में शिक्षा विभाग का यू टर्न, अब दीपावली पर रहेगा स्कूलों में 12 दिन का अवकाश

इसी तरह कुमार लाल गौतम को सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, लक्ष्मण सिंह कुड़ी को निदेशक मत्स्य विभाग राजस्थान जयपुर, नलिनी कटोतिया को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस जयपुर, अनुप्रेरणा कुंतल को आयुक्त चाइल्ड राइट्स एवं पदेन सेवक सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

संदेश नायक को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राज कॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, कानाराम को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर, निकया गोहयन को संयुक्त शासन सचिव टीएडी जयपुर, प्रदीप के गावड़े को निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर, शुभम चौधरी को आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, सौरभ स्वामी को संयुक्त सचिव अधिकारी अधिकार स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, प्रताप सिंह को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग जयपुर, देवेंद्र कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर और मोहम्मद जुनेद पीपी को उपकरण अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट नदबई भरतपुर लगाया गया है.

इन IPS अधिकारियों का तबादला

इसी तरह आईपीएस (IPS) सौरभ श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर, स्मिता श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल लाइन जयपुर, हवा सिंह घुमरिया को महानिरीक्षक पुलिस कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, यूएल छानवाल को महानिरीक्षक पुलिस जेल जयपुर, संजय कुमार श्रोत्रिय को महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, गौरव श्रीवास्तव को उपमहानिरीक्षक पुलिस एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, शरत कविराज को उपमहानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी जयपुर, विष्णु कांत को उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर और राजेंद्र सिंह को उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर लगाया गया है.

राहुल प्रकाश को उपमहानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर, हैदर अली जैदी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सेकंड जयपुर, डॉ. रवि उप महानिदेशक पुलिस कार्मिक जयपुर, कैलाश चंद्र बिश्नोई उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक जोधपुर, प्रति चंद्रा पुलिस अधीक्षक सिविल राइट जयपुर, जगदीश चंद्र शर्मा पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, कालूराम रावत पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर, योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर, कल्याण मल मीणा पुलिस अधीक्षक बारां और प्रदीप मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू लगाया गया है.

पढ़ें- अवनी लेखरा और तुलसी मीना जैसी हस्तियों के सामने महिलाओं को 'झगड़ालू' कह गये शिक्षा मंत्री..महिला नेताओं ने 'सोच' पर खाया तरस

दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, शिवराज मीणा कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक अजमेर, आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, राजन दुष्यंत पुलिस अधीक्षक पाली, किरण के सिद्धू कमांडेंट आठवीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, जय यादव पुलिस अधीक्षक बूंदी, मोनिका सेन पुलिस अधीक्षक झालावाड़, कविंद्र सिंह सागर पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण और हर्षवर्धन अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जालोर की जिम्मेदारी दी गई है.

इसी तरह अमृता दुहान पुलिस आयुक्त क्राइम आयुक्तालय जयपुर, राजेश कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, रिचा तोमर पुलिस आयुक्त जयपुर से पश्चिम पुलिस जयपुर, दिंगत आनंद पुलिस आयुक्त पश्चिम जोधपुर शहर, अरशद अली पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर, आलोक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, विनीत कुमार बंसल पुलिस आयुक्त मुख्यालय व्यास जोधपुर, श्याम सिंह कमांडेंट चौधरी बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर और मनीष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक एसओजी राजस्थान जयपुर लगाया गया है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.