जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सूचना सहायक के 38 नवीन पद सृजित करने के (Information assistant Posts in Rajasthan) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस स्वीकृति से विभाग में सूचना सहायक के जिला स्तर पर 35 पद, मुख्यालय पर 2 पद और नई दिल्ली स्थित कार्यालय में 1 पद सहित कुल 38 नवीन पद सृजित होंगे.
प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य सरकार युवा बेरोजगारों को आकर्षित करने के लिए कम संख्या में ही सही लेकिन विभिन्न विभागों में नए पद सृजित कर रही है. इस क्रम में अब डीआईपीआर में सूचना सहायक के 38 नए पद सृजित किए गए हैं. जिनकी जल्द विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाएगी. नए पदों को निकालने की पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों का प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं. सूचना सहायक सोशल मीडिया के जरिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारियां पहुंचाकर लाभांवित कर सकेंगे. जिससे आम जनता तक कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां पहुंचे और इसका फायदा उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में मिले.