ETV Bharat / city

प्रदेश में 364 नए पॉजिटिव केस, 1 की मौत, कुल आंकड़ा 16660 - rajasthan corona update

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 364 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 1 की मौत इस संक्रमण से हुई हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 16660 पर पहुंच गया. साथ ही मरने वालों की संख्या 380 के पार हो गई हैं.

rajasthan corona update
प्रदेश में 364 नए पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना का खौफ अनलॉक-1 के बाद भी बरकरार है. शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 91 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा 364 तक पहुंच गया. शुक्रवार को 1 कोरोना संक्रमित ने जोधपुर में दम तोड़ा.

rajasthan corona update
राजस्थान कोरोना ट्रैकर

कोरोना का मीटर अनलॉक 1.0 के बाद अनचाहा रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक 60 केस जयपुर में दर्ज हुए. वहीं भरतपुर में 43, सिरोही में 42, पाली में 41, कोटा में 29, जोधपुर में 25, बाड़मेर में 27, जालोर में 11, करौली में 14, अजमेर में 5, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 1, बारां में 1, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 13, बूंदी में 1, चूरू में 2, दौसा में 5, डूंगरपुर में 3, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 4, झुंझुनू 7, नागौर में 8, सवाईमाधोपुर में 2, सीकर में 4 सहित अन्य राज्य से 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए है.

rajasthan corona update
राजस्थान कोरोना ट्रैकर

पढे़ंः बीकानेर में कोरोना के 12 नए केस, सभी पॉजिटिव बैंककर्मी

इसके अलावा राजस्थान में कुल 770174 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 16660 पहुंच चुकी है. साथ ही 750535 केस रिकवर्ड हुए है.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना का खौफ अनलॉक-1 के बाद भी बरकरार है. शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 91 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा 364 तक पहुंच गया. शुक्रवार को 1 कोरोना संक्रमित ने जोधपुर में दम तोड़ा.

rajasthan corona update
राजस्थान कोरोना ट्रैकर

कोरोना का मीटर अनलॉक 1.0 के बाद अनचाहा रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक 60 केस जयपुर में दर्ज हुए. वहीं भरतपुर में 43, सिरोही में 42, पाली में 41, कोटा में 29, जोधपुर में 25, बाड़मेर में 27, जालोर में 11, करौली में 14, अजमेर में 5, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 1, बारां में 1, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 13, बूंदी में 1, चूरू में 2, दौसा में 5, डूंगरपुर में 3, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 4, झुंझुनू 7, नागौर में 8, सवाईमाधोपुर में 2, सीकर में 4 सहित अन्य राज्य से 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए है.

rajasthan corona update
राजस्थान कोरोना ट्रैकर

पढे़ंः बीकानेर में कोरोना के 12 नए केस, सभी पॉजिटिव बैंककर्मी

इसके अलावा राजस्थान में कुल 770174 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 16660 पहुंच चुकी है. साथ ही 750535 केस रिकवर्ड हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.