जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बीते कुछ समय से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह प्रदेश से 362 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41,298 हो गई है. वहीं, बीते 12 घंटों में 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और अब तक 674 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह अजमेर से 34, अलवर से 22, बांसवाड़ा से 9, बारां से 2, बीकानेर से 42, चित्तौड़गढ़ से 1, जयपुर से 38, झालावाड़ से 26, झुंझुनू से 4, कोटा से 122 और सीकर से 61 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.
पढ़ें- कोटा: कैथून थाने के 6 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव, 53 नए मरीजों से 1710 पर कुल आंकड़ा
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 15,00,693 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 14,55,427 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3,968 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 29,305 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 27,889 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं, अब तक प्रदेश में 674 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी. प्रदेश में 11,319 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 7,804 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 185 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.