जयपुर. राजधानी में बिटकॉइन के नाम पर 35 लाख रुपये ठगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिवादी ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, बिटकॉइन बेचने वाला शख्स फिलहाल अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. आरोपी ने मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर पीड़ित को 35 लाख रुपये का चूना लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
बिटकॉइन के नाम पर राजकुमार शर्मा को 8.8 बिटकॉइन बेचने और मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर हनुमान सहाय ने 35 लाख रुपये ठग लिए. जब राजकुमार को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उसने हनुमान सहाय से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन हनुमान सहाय तब तक ठगी की वारदात को अंजाम देकर अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गया.
इसके बाद राजकुमार ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया. थानाधिकारी संजय आर्या ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. वहीं परिवादी राजकुमार ने भी आरोपी हनुमान सहाय से खरीदे हुए बिटकॉइन को आगे दूसरे लोगों को बेचा है उसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है.