जयपुर. देशभर में कोविड-19 का कहर लगातार बना हुआ है. कोविड-19 के चलते रेल, सड़क और हवाई यातायात पर बड़ा असर भी देखने को मिला है. अब धीरे-धीरे दोबारा से ट्रांसपोर्टेशन के सभी साधन पटरी पर आने लगे हैं. रविवार को जयपुर एयरपोर्ट पर 34 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था, जिनमें से सभी 34 फ्लाइटें संचालित हुई हैं. जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी होने लगी है.
उन्होंने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर 9442 यात्रियों का आवागमन हुआ है, जो कोरोना काल में एक दिन में सर्वाधिक है. इस दौरान 5240 यात्रियों का आगमन और 4202 यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान हुआ है. वहीं, बसों में भी यात्रियों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही ट्रेनों में भी यात्री भार बढ़ने लगा है, लेकिन अब एविएशन सेक्टर के लिए भी उम्मीद की किरण जाग रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना एक दर्जन से अधिक फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला बना हुआ था. वह अब धीरे-धीरे थमने लगा है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा 34 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था, जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट से सभी 34 फ्लाइट संचालित हो रही है.
यह भी पढ़ें- सीकर से शुरू हुआ किसान आंदोलन, गोविंद सिंह डोटासरा ने PM Modi को बताया पाखंडी
लॉकडाउन के बाद जयपुर एयरपोर्ट से पहली बार 34 फ्लाइट का संचालन हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना पहले तो एक दर्जन तक फ्लाइट रद्द हो रही थी. वहीं, अब धीरे-धीरे यह संख्या घटकर कम हो गई हैय बता दें कि इंडिगो की जयपुर एयरपोर्ट से सभी 16 फ्लाइट संचालित हुई है. वहीं स्पाइसजेट की सभी 6 फ्लाइट संचालित हुई है. एयर एशिया की सभी 3 फ्लाइट संचालित हुई है. एयर इंडिया की 3 फ्लाइट संचालित हुई है. वहीं गो एयर की शेड्यूल की सभी 6 फ्लाइट संचालित हुई है.