जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, गुरुवार को प्रदेश से 327 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले देखने को मिले. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,24,101 पहुंच गई है.
वहीं इस बीमारी से बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक 2794 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगा है और गुरुवार को बड़ी संख्या में संक्रमित मामले प्रदेश से देखने को मिले हैं जिसमें राजधानी जयपुर, कोटा, राजसमंद और उदयपुर से सबसे अधिक संक्रमित मामले गुरुवार को दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें- बड़ी खबर : 1 मई से लागू होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम...नाम होगा मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 21, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 16, बारां से 5, भरतपुर से 11, भीलवाड़ा से 16, बीकानेर से 4, बूंदी से 3, दौसा से 1, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 11, जयपुर से 81, जालौर से 2, झालावाड़ से 4, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 19, कोटा से 34, नागौर से 5, पाली से 8, प्रतापगढ़ से 5, राजसमंद से 34, सीकर से 1, सिरोही से 1, टोंक से 4 और उदयपुर से 32 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3023 पहुंच गई है.