जयपुर. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस को मजबूत बनाने और बीजेपी के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए आईटी सेल को मजबूत करने में जुटी है. इसके लिए कांग्रेस ने 8 फरवरी को देशभर में ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया था. जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. 1 महीने में देश भर से कांग्रेस पार्टी को डेढ़ लाख आवेदन मिले हैं और देश भर में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड आवेदन राजस्थान से आए हैं.
पढ़ें: चूरू: स्कूल में मोबाइल लेकर जाने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई
राजस्थान से ऑनलाइन आवेदन का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है. जॉइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन अभी 2 से 3 माह और चलेगा और इसके जरिए बड़ी संख्या में लोगों को कांग्रेस के इस अभियान से जोड़ा जाएगा. इस अभियान के जरिए पार्टी का 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करने का टारगेट है. जिस तरह से समर्थन अभियान को मिल रहा है, उससे पार्टी के नेता आश्वस्त हैं कि यह टारगेट पूरा हो जाएगा.
ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन के तहत आए आवेदनों में से अब इंटरव्यू का दौर शुरू होगा और जिन राज्यों में फिलहाल कोई चुनाव नहीं है वहां सबसे पहले इंटरव्यू शुरू होंगे. इन इंटरव्यू में से सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर आईटी सेल में तैनात किया जाएगा.
ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए तैयार किए गए सोशल मीडिया वॉरियर्स सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को ले जाने के अलावा भाजपा और उनके आईटी सेल के दुष्प्रभाव से टक्कर लेने, फेक न्यूज का पर्दाफाश करने और भाजपा और दूसरे दलों के नेताओं के कमजोर बयानों को पकड़कर उन्हें ट्रोल कराने की काम करेंगे.