जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में थानेदारों के तबादले किए गए हैं. पुलिस कमिश्नरेट में 30 थानेदारों को इधर से उधर किया गया है. 10 उप निरीक्षक और 20 सहायक उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं. डीसीपी हेडक्वार्टर रामेश्वर सिंह ने ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 82 हेड कांस्टेबलों के भी तबादले किए गए हैं.
उप निरीक्षकों के तबादले
- अनीता मीणा को जयपुर दक्षिण से जयपुर पूर्व
- सरदारमल को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर पूर्व
- रामधन मीणा को जयपुर पूर्व से जयपुर दक्षिण
- मुकेश कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर दक्षिण
- निर्मल सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर यातायात
- माधो सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से अपराध शाखा मुख्यालय आयुक्तालय जयपुर
- जितेंद्र कुमार को जयपुर दक्षिण से रिजर्व पुलिस लाइन
- भारती गिर्राज को जयपुर दक्षिण से रिजर्व पुलिस लाइन
- जितेंद्र कुमार को जयपुर दक्षिण से रिजर्व पुलिस लाइन रोहिताश मीणा को जयपुर पूर्व से रिजर्व पुलिस लाइन लगाया गया है.
सहायक उप निरीक्षकों के तबादले
- द्वारका प्रसाद को रिजर्व पुलिस लाइन से सीआईयू आयुक्तालय जयपुर
- राजकुमार को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर पूर्व
- अशोक सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर पूर्व
- प्रेमचंद को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर पूर्व
- शीशराम को जयपुर यातायात से कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर जयपुर पूर्व
- राम सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर पश्चिम
- भगवान को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर पश्चिम
- ताराचंद को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर उत्तर
- दिनेश कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर उत्तर
- झाबरमल को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर उत्तर
- नवरंग को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर दक्षिण
- विजय सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर दक्षिण अर्जुनलाल को जयपुर उत्तर से जयपुर यातायात
- रूपचंद को जयपुर दक्षिण से जयपुर यातायात
- बाबूलाल को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर यातायात
- भतेरी को रिजर्व पुलिस लाइन से जयपुर यातायात
- दयाराम को जयपुर उत्तर से जयपुर मेट्रो
- ओम प्रकाश को जयपुर पूर्व से रिजर्व पुलिस लाइन
- जय सिंह को जयपुर दक्षिण से रिजर्व पुलिस लाइन
- पोखरमल कुमावत को जयपुर उत्तर से कार्यालय अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध एवं सतर्कता आयुक्त ने जयपुर लगाया गया है.
हेड कांस्टेबलों के तबादले
मांगू सिंह, राम सिंह, सुखी राम, भरत लाल, कैलाश चंद, मुकेश कुमार, सुशीला देवी, हरलाल, गणेशाराम, बंशीधर, संपत, अनिल गजराज, महेश सिंह, करतार सिंह, राजपाल सिंह, महेंद्र पाल, किशनलाल, नारायण लाल, बलराज, करणी दान, भगवान सहाय, ओम प्रकाश, प्रदुमन, राजवीर, देवेंद्र कुमार, राजेश, कैलाश चंद्र, गोविंद सिंह, कविता, ओम प्रकाश, राम सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय कुमार, ओमप्रकाश, सुमित कुमार, बिट्स, नरेंद्र सिंहज़ महावीर सिंह, महिपाल, मनफूली, शशिकला, संदीप, सुरेश, रामशरण, सीताराम, हिम्मत सिंह, प्रकाश चंद, राधेश्याम, नरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, होशियार सिंह, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सर्वेश कुमारी, ताराचंद, रामनिवास, अमित सिंह, महिपाल, चांदनी, नारायणलाल, राजेश कुमार, मुनेशी देवी, बलबीर सिंह, छोटू राम, बलराम मीणा, शंकरलाल, अविनाश कुमार, रामकिशन वर्मा, मनेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत, विनोद कुमार, रणवीर सिंह, मोहनलाल, यशोदा, ममता ढाका, अमरेश यादव, सरोज, पूजा कुमारी, मंशा कुमारी, धर्मेंद्र, सूरज बाली और नरेंद्र कुमार के तबादले किए गए हैं.
4 हेड कांस्टेबलों के तबादले निरस्त किए गए
दुबे राम, अनिल कुमार, जवाहर सिंह और बच्चु सिंह के तबादलों को निरस्त किया गया है.