जयपुर. पिग्गी बैंक इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का दो दिवसीय आयोजन का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. जिसके पहले दिन 30 लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई. फेस्टिवल में इस वर्ष 63 देशों से 800 लघु फिल्में प्राप्त हुई हैं. जिन्हें चयन समिति को भेज गया और चयन समिति ने 30 फिल्मों को चुना. जिनको शुक्रवार को आयोजित होने वाले अवॉर्ड सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मशहूर अभिनेता लिल्ली पुट को नेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
इस अवसर पर फिल्मों के स्क्रीन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्पेशल सेक्रेटरी होम पीसी बेरवाल, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य सरस्वती गौड़ और पूनम छाबड़ा मौजूद रहे. आयोजन समिति की प्रबंधक निदेशक रेणु सिंह ने बताया कि ग्रेविटी द्वारा होने वाले लगातार तीसरी बार इस कार्यक्रम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड नेशनल लेखक, अभिनेता और निर्देशक लिल्लीपुट को दिया जाएगा और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड रीजनल रेणुका माथुर को प्रदान किया जाएगा. वहीं ज्योतिषाचार्य आचार्य दीदी द्वारा लिखित पुस्तक जनरल रेमिडीज का भी शुक्रवार को विमोचन किया जाएगा.
पढ़ें- जयपुर : JKK में आर्ट फिएस्टा 2019 का आगाज, पारंपरिक कलाओं के बिखरे रंग
वहीं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जगदीश ए पंचारिया ने बताया कि इस बार 63 देशों से 800 लघु फिल्में प्राप्त हुई हैं. वहीं 30 मिनट की अवधि में 34 देशों की 123 फिल्मों के आवेदन आए हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. जो इस फेस्टिवल को मजबूती देने और उत्साहित करने वाला है. इस फेस्टिवल के प्रथम और द्वितीय संस्करण काफी सफल रहे थे. ऐसे में अब तीसरा संस्करण भी जानदार और शानदार रहेगा.