जयपुर. झोटवाड़ा पुलिस ने 7 दुपहिया वाहन सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (3 Two wheeler thieves arrested in Jaipur) है. ये आरोपी गत 7 अक्टूबर को एक निजी अस्पताल के सामने से दुपहिया वाहन चोरी के मामले में पकड़े गए. पुलिस के अनुसार आरोपी नशे करने के लिए वाहन चोरी की वारदात करते थे. वहीं जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मंगलवार को तीन बदमाशों को पकड़ा है. तीनों दौसा और सीकर में लूट की वारदात को अंजाम दे जयपुर में फरारी काट रहे थे.
डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि गत 11 अक्टूबर को एक परिवादी ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया गया कि परिवादी ने 7 अक्टूबर को एक निजी अस्पताल के सामने अपना दुपहिया वाहन अस्पताल की पार्किंग में खड़ा किया था. जहां से उसका वाहन चोरी हो गया. पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके बाद 17 अक्टूबर को सोहेल खान, नदीम खान और अनुज शर्मा को गिरफ्तार गया. इनके कब्जे से वाहन बरामद किए गए. सोहेल के खिलाफ अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं. तीनों आरोपी नशे के लिए दुपहिया वाहन चुराते थे और इनके पार्ट्स बेचकर शौक पूरा करते थे.
पढ़ें: अजमेर : अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़...6 चौपहिया, 11 दुपहिया वाहन सहित दो गिरफ्तार
फरारी काट रहे आरोपी गिरफ्तार: कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मंगलवार को दौसा और सीकर में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जयपुर में फरारी काट रहे तीन शातिर बदमाशों मनोज चौधरी उर्फ आरडी, अभिलाष मीणा और गौतम सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया (3 absconding miscreants arrested) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बिना नंबर का दोपहिया वाहन भी बरामद किया है. डीसीपी क्राइम परिस देशमुख ने बताया कि मनोज के खिलाफ 5 आपराधिक प्रकरण (आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी) दर्ज हैं. आरोपियों ने दौसा के महुआ में हथियार के बल पर रुपए और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने खाटूश्यामजी में एक कार चुराना कबूला है. जिसके बाद से जयपुर में फरारी काट रहे थे.
चित्तौड़गढ़ में बाइक चोरी की 7 वारदातों का पर्दाफाश : मंडफिया थाना पुलिस ने मंडफिया से चोरी गई एक बाइक के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, उसके साथी एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया. उनके कब्जे से आस पास के क्षेत्रों से चोरी गई 7 बाइक जब्त की गईं. आरोपी सावंरिया जी मन्दिर परिसर मे भीड़भाड़ के दौरान दर्षनार्थियों की मोटरसाइकिल मास्टर चाबी लगा कर चोरी कर ले जाते थे.