जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है. प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन का उमस और गर्मी से हाल भी बेहाल है. कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया जा रहा है.
हालांकि राजधानी जयपुर में आज सुबह से आसमान में काले बादलों की आवाजाही का दौर भी जारी है. जिसके चलते आमजन को गर्मी से हल्की राहत मिली है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो उड़ीसा, झारखंड और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना कम दबाव का सिस्टम आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो चुका है.
वर्तमान स्थिति के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. राधेश्याम शर्मा के अनुसार 20 और 21 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.
पढ़ें- Weather Update : आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए किन जिलों में हो सकती है बरसात!
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 20, 21 और 22 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. जोधपुर संभाग के जिलों में 20 और 21 अगस्त के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम विभाग ने आज आगामी 24 घंटे के लिए धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्र में मेघ गर्जन की संभावना जताई है. तापमान की बात करें तो ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है.
प्रदेश में आज तक होनी थी 298 मिलीमीटर बारिश
राजस्थान में 18 अगस्त तक 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी. इसके विपरीत अभी तक पूरे राजस्थान 289.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यह औसत से तीन फीसदी कम है. पूर्वी राजस्थान में 425.8 मिलीमीटर बारिश होनी थी, इसके विपरीत यहां 454.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. यह सबसे ज्यादा है. पश्चिमी राजस्थान में 196.6 मिलीमीटर बारिश होनी थी, इसके विपरीत यहां 157.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यह औसत से 20 फीसदी कम है.