ETV Bharat / city

एक ही परिवार के 2 मीट दुकानदारों में हुआ विवाद, आपसी कहासुनी को लेकर चाकूबाजी में तीन घायल

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 12:29 PM IST

जयपुर में एक ही परिवार के 2 मीट दुकानदारों में विवाद हो गया. जिसमें चाकूबाजी होने से 3 लोग घायल हो गए. जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Jaipur news, राजस्थान न्यूज
जयपुर में चाकूबाजी में तीन घायल

जयपुर. करणी विहार थाना इलाके में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच चाकूबाजी होने का मामला सामने आया है. एक ही परिवार के 2 मीट दुकानदारों में विवाद हो गया. जिसके बाद आपसी कहासुनी में चाकूबाजी होने से 3 लोग घायल हो गए. चाकूबाजी के दौरान बीच-बचाव के लिए आए तीन युवक घायल हुए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम करणी विहार थाना इलाके की गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में एक ही परिवार के दो मीट दुकानदारों में आपसी कहासुनी हो गई. एक ही परिवार के अनीश और कल्लू दोनों की मीट की दुकानें हैं. दोनों के बीच काफी समय से रंजिश भी चल रही थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ गया. दोनों ने एक दूसरे पर मीट काटने वाले चाकू से हमला कर दिया. वहीं स्थानीय युवक बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो वह हमले में घायल हो गए. स्थानीय युवक अशोक प्रजापति, हेमंत और नवदीप हमले में घायल हो गए. तीनों के चाकू से काफी चोटें आई हैं. मामले को ज्यादा बढ़ता देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज जारी है. वहीं घायल दो युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं झगड़ा करने वाले अनीश और कल्लू को भी हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

निर्भया स्क्वायड ने बालिका दिवस पर दी शुभकामनाएं

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के मुताबिक 24 जनवरी को निर्भया राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाएगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक अनूठी मुहिम भी शुरू की जा रही है. 'जो करते हैं नारी का सम्मान उनको दिलाएंगे हम जनता से पहचान' यह मुहिम शुरू की जा रही है. निर्भया स्क्वायड टीम की इस मुहिम में हर व्यक्ति भाग ले सकता है. जिसने महिला या बालिकाओं की कभी भी किसी तरीके से मदद की हो या नारी सम्मान में बेहतर भूमिका निभाई हो, वह भी इसमें भाग ले सकते हैं. ऐसे व्यक्ति अपना फोटो और अपने कार्य को जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया साइट पर और निर्भया स्क्वायड के फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकता है.

यह भी पढ़ें. जयपुर: संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

इसके साथ ही 10 सेकंड से कम की वीडियो क्लिप भी शेयर कर सकते हैं. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के मुताबिक यह मानना है कि समाज में हर पुरुष नारी के उत्थान के लिए प्रयासरत है. ऐसे पुरुष को पहचान मिलनी चाहिए. जिससे और भी लोग उनसे प्रेरित हो सके. नारी के सम्मान के लिए सब मिलकर काम कर सके. बालिकाओं के सम्मान में निर्भया स्क्वायड ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है. महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित निर्भया स्क्वायड ने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी है.

पुलिस लाइन में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

राजधानी जयपुर में पुलिस लाइन में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, जेएनयू अस्पताल और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. डीसीपी हेडक्वार्टर अमृता दुहन के मुताबिक पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं. उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है. ताकि समय रहते हुए वे अपना उचित इलाज करवा सकें. चिकित्सा जांच शिविर में 611 पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. शिविर में जेएनयू अस्पताल के चिकित्सकों ने नेत्र रोग, फिजियोथेरेपी, सामान्य रोग, फिजीशियन, मनोरोग, नाक कान गला रोग, टीबी और छाती रोग, दंत रोग और न्यूरोलॉजी हड्डी और जोड़ प्रत्यारोपण रोगों से संबंधित जांच कर इलाज के लिए परामर्श दिया.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर: सिवाना के मंदिर में हुए चोरी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ ही राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों ने पोस्ट कोविड-19 जनित रोगों के लिए उचित परामर्श देकर निशुल्क दवाइयां वितरित की. जांच शिविर में पुलिस उपायुक्त अमृता दुहान, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त नरेंद्र दायमा समेत पुलिस कर्मियों ने अपनी चिकित्सा जांच करवाई.

19 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने 19 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने स्थाई वारंटी पूरण जाट को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और आमेर थानाधिकारी शिवनारायण यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में आमेर थाने के कांस्टेबल मोहनलाल, नरेश और जितेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है.

जयपुर. करणी विहार थाना इलाके में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच चाकूबाजी होने का मामला सामने आया है. एक ही परिवार के 2 मीट दुकानदारों में विवाद हो गया. जिसके बाद आपसी कहासुनी में चाकूबाजी होने से 3 लोग घायल हो गए. चाकूबाजी के दौरान बीच-बचाव के लिए आए तीन युवक घायल हुए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम करणी विहार थाना इलाके की गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में एक ही परिवार के दो मीट दुकानदारों में आपसी कहासुनी हो गई. एक ही परिवार के अनीश और कल्लू दोनों की मीट की दुकानें हैं. दोनों के बीच काफी समय से रंजिश भी चल रही थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ गया. दोनों ने एक दूसरे पर मीट काटने वाले चाकू से हमला कर दिया. वहीं स्थानीय युवक बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो वह हमले में घायल हो गए. स्थानीय युवक अशोक प्रजापति, हेमंत और नवदीप हमले में घायल हो गए. तीनों के चाकू से काफी चोटें आई हैं. मामले को ज्यादा बढ़ता देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज जारी है. वहीं घायल दो युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं झगड़ा करने वाले अनीश और कल्लू को भी हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

निर्भया स्क्वायड ने बालिका दिवस पर दी शुभकामनाएं

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के मुताबिक 24 जनवरी को निर्भया राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाएगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक अनूठी मुहिम भी शुरू की जा रही है. 'जो करते हैं नारी का सम्मान उनको दिलाएंगे हम जनता से पहचान' यह मुहिम शुरू की जा रही है. निर्भया स्क्वायड टीम की इस मुहिम में हर व्यक्ति भाग ले सकता है. जिसने महिला या बालिकाओं की कभी भी किसी तरीके से मदद की हो या नारी सम्मान में बेहतर भूमिका निभाई हो, वह भी इसमें भाग ले सकते हैं. ऐसे व्यक्ति अपना फोटो और अपने कार्य को जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया साइट पर और निर्भया स्क्वायड के फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकता है.

यह भी पढ़ें. जयपुर: संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

इसके साथ ही 10 सेकंड से कम की वीडियो क्लिप भी शेयर कर सकते हैं. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के मुताबिक यह मानना है कि समाज में हर पुरुष नारी के उत्थान के लिए प्रयासरत है. ऐसे पुरुष को पहचान मिलनी चाहिए. जिससे और भी लोग उनसे प्रेरित हो सके. नारी के सम्मान के लिए सब मिलकर काम कर सके. बालिकाओं के सम्मान में निर्भया स्क्वायड ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है. महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित निर्भया स्क्वायड ने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी है.

पुलिस लाइन में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

राजधानी जयपुर में पुलिस लाइन में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, जेएनयू अस्पताल और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. डीसीपी हेडक्वार्टर अमृता दुहन के मुताबिक पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं. उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है. ताकि समय रहते हुए वे अपना उचित इलाज करवा सकें. चिकित्सा जांच शिविर में 611 पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. शिविर में जेएनयू अस्पताल के चिकित्सकों ने नेत्र रोग, फिजियोथेरेपी, सामान्य रोग, फिजीशियन, मनोरोग, नाक कान गला रोग, टीबी और छाती रोग, दंत रोग और न्यूरोलॉजी हड्डी और जोड़ प्रत्यारोपण रोगों से संबंधित जांच कर इलाज के लिए परामर्श दिया.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर: सिवाना के मंदिर में हुए चोरी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ ही राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों ने पोस्ट कोविड-19 जनित रोगों के लिए उचित परामर्श देकर निशुल्क दवाइयां वितरित की. जांच शिविर में पुलिस उपायुक्त अमृता दुहान, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त नरेंद्र दायमा समेत पुलिस कर्मियों ने अपनी चिकित्सा जांच करवाई.

19 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने 19 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने स्थाई वारंटी पूरण जाट को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और आमेर थानाधिकारी शिवनारायण यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में आमेर थाने के कांस्टेबल मोहनलाल, नरेश और जितेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.