ETV Bharat / city

अवैध बजरी खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान में 3 और जिले शामिल, 25.54 लाख की वसूली - Illegal gravel mining latest news

अवैध बजरी खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ चल रहे अभियान में अब बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले को भी शामिल किया गया है. अभियान में अब तक प्रशासन के सामने 207 मामले सामने आए हैं, जिसमें में पुलिस ने 89 FIR दर्ज की हैं. वहीं अब तक 25.54 लाख की वसूली की गई है.

Campaign against illegal gravel mining,  Illegal gravel transport latest news
अवैध बजरी खनन के खिलाफ अभियान
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:42 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 15 अक्टूबर से बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का दायरा बढ़ाते हुए बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले को भी शामिल कर लिया गया है. खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने एक बयान जारी कर बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर राजस्थान परिवहन पुलिस और खान विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अब राज्य के 13 जिलों में अभियान का संचालन किया जा रहा है.

मंत्री ने बताया कि अब यह अभियान जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर और पाली में संचालित किया जा रहा था, जिसमें अब बाड़मेर, जालोर और सिरोही को भी शामिल कर लिया गया है. अभियान में शिक्षा सहायक अभियंता को चार्ज दिया गया है. उन्होंने अभियान की अब तक की प्रगति में संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त प्रयासों से अभियान के अनुसार परिणाम प्राप्त हो रहे हैं.

पढ़ें- बजरी खनन करते 5 ट्रेलर और 2 डंपर जब्त, खनिज विभाग ने लगाया 19 लाख का जुर्माना

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार अवैध बजरी खनन पर रोक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी का परिणाम है कि 13 जिलों में जिला कलेक्टर के निर्देशन में पुलिस प्रशासन का संचालन हो रहा है. इस मामले में एसीएस डॉ. अग्रवाल ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए सभी जिलों की प्रगति समीक्षा की.

अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत 22 अक्टूबर तक बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के 207 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं, 25 लाख 54 हजार की राशि वसूली गई है. उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान मौके पर 36,287 टन बजरी जब्त करने के साथ ही राज्य में अभियान के दौरान पोकलेन, ट्रैक्टर आदि सहित 144 बाहर मशीनरी जब्त की गई है.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान 58 मामले भीलवाड़ा में सामने आए हैं और पुलिस में 50 एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है. भीलवाड़ा में 25 वाहन मशीनरी जब्त की गई है. जयपुर में 31 मामले सामने आए हैं. जयपुर में 3150 टन बजरी के साथ ही 29 वाहन मशीनरी जब्त की गई है.

पढ़ें- भीलवाड़ा : अवैध बजरी की शिकायतों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम ने किया निरीक्षण

वाहन मशीनरी में टोंक में 25, चित्तौड़गढ़ में 5, राजसमंद में 14, सवाई माधोपुर में 18, धौलपुर में एक, जोधपुर में 15, उदयपुर में 7, पाली में 3 और सिरोही में 2 वाहन मशीनरी जब्त की गई है. इसी तरह से टोंक में 3820, चित्तौड़गढ़ में 3330, राजसमंद में 930, सवाई माधोपुर 5050, धौलपुर में 200, जोधपुर में 120 और उदयपुर में 140 टन बजरी जब्त की गई है.

एसीएस डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान 1 सप्ताह में लगभग 25 लाख 54 हजार रुपए की वसूली की गई है, जिसमें जोधपुर में सर्वाधिक 17.50 लाख रुपए, उदयपुर में 5.23 लाख और राजसमंद में 2.79 लाख रुपए से अधिक वसूली की गई है. पुलिस ने सर्वाधिक 58 FIR भीलवाड़ा में दर्ज की है. जयपुर में एक, टोंक में 19, चित्तौड़गढ़ में 7, राजसमंद में 4, सवाई माधोपुर में 2, जोधपुर में 3, उदयपुर में 2 और पाली में एक एफआईआर दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि बजरी की अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ राज्य में जिला कलेक्टर के निर्देश पर 15 अक्टूबर से माइंस, राजस्व, परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है.

जयपुर. प्रदेश में 15 अक्टूबर से बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का दायरा बढ़ाते हुए बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले को भी शामिल कर लिया गया है. खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने एक बयान जारी कर बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर राजस्थान परिवहन पुलिस और खान विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अब राज्य के 13 जिलों में अभियान का संचालन किया जा रहा है.

मंत्री ने बताया कि अब यह अभियान जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर और पाली में संचालित किया जा रहा था, जिसमें अब बाड़मेर, जालोर और सिरोही को भी शामिल कर लिया गया है. अभियान में शिक्षा सहायक अभियंता को चार्ज दिया गया है. उन्होंने अभियान की अब तक की प्रगति में संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त प्रयासों से अभियान के अनुसार परिणाम प्राप्त हो रहे हैं.

पढ़ें- बजरी खनन करते 5 ट्रेलर और 2 डंपर जब्त, खनिज विभाग ने लगाया 19 लाख का जुर्माना

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार अवैध बजरी खनन पर रोक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी का परिणाम है कि 13 जिलों में जिला कलेक्टर के निर्देशन में पुलिस प्रशासन का संचालन हो रहा है. इस मामले में एसीएस डॉ. अग्रवाल ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए सभी जिलों की प्रगति समीक्षा की.

अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत 22 अक्टूबर तक बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के 207 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं, 25 लाख 54 हजार की राशि वसूली गई है. उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान मौके पर 36,287 टन बजरी जब्त करने के साथ ही राज्य में अभियान के दौरान पोकलेन, ट्रैक्टर आदि सहित 144 बाहर मशीनरी जब्त की गई है.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान 58 मामले भीलवाड़ा में सामने आए हैं और पुलिस में 50 एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है. भीलवाड़ा में 25 वाहन मशीनरी जब्त की गई है. जयपुर में 31 मामले सामने आए हैं. जयपुर में 3150 टन बजरी के साथ ही 29 वाहन मशीनरी जब्त की गई है.

पढ़ें- भीलवाड़ा : अवैध बजरी की शिकायतों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम ने किया निरीक्षण

वाहन मशीनरी में टोंक में 25, चित्तौड़गढ़ में 5, राजसमंद में 14, सवाई माधोपुर में 18, धौलपुर में एक, जोधपुर में 15, उदयपुर में 7, पाली में 3 और सिरोही में 2 वाहन मशीनरी जब्त की गई है. इसी तरह से टोंक में 3820, चित्तौड़गढ़ में 3330, राजसमंद में 930, सवाई माधोपुर 5050, धौलपुर में 200, जोधपुर में 120 और उदयपुर में 140 टन बजरी जब्त की गई है.

एसीएस डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान 1 सप्ताह में लगभग 25 लाख 54 हजार रुपए की वसूली की गई है, जिसमें जोधपुर में सर्वाधिक 17.50 लाख रुपए, उदयपुर में 5.23 लाख और राजसमंद में 2.79 लाख रुपए से अधिक वसूली की गई है. पुलिस ने सर्वाधिक 58 FIR भीलवाड़ा में दर्ज की है. जयपुर में एक, टोंक में 19, चित्तौड़गढ़ में 7, राजसमंद में 4, सवाई माधोपुर में 2, जोधपुर में 3, उदयपुर में 2 और पाली में एक एफआईआर दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि बजरी की अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ राज्य में जिला कलेक्टर के निर्देश पर 15 अक्टूबर से माइंस, राजस्व, परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.