जयपुर. राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके से सोमवार शाम कार सवार तीन बदमाश एक युवक का सरेराह अपहरण (youth kidnapping case) कर ले गए. इसके बाद अपहृत युवक के मोबाइल से उसके पिता को फोन कर 5.5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. जिस पर अपहृत युवक के पिता ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर लिया. बता दें, पुलिस ने महज 4 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि सोमवार शाम कार सवार तीन बदमाश अक्षय पात्र चौराहे के पास से सड़क पर चल रहे एक युवक को जबरन गाड़ी में डाल कर फरार हो गए. राहगीरों से मिली सूचना पर रामनगरिया थाने की पीसीआर वैन भी मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. इसी बीच बदमाशों ने अपहृत युवक के मोबाइल से ही युवक के पिता को फोन कर 5.5 लाख रुपए की फिरौती मांगी.
पढ़ें- Fraud Case in Bharatpur : नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठग लिए 8 लाख रुपए, मामला दर्ज
इसके बाद पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बदमाशों का पीछा किया और 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बदमाशों को घेरकर दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहृत युवक को सकुशल दस्तयाब कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गोलू कुमार मीणा, गहलोत मीणा और गौरव कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है.