जयपुर. सांगानेर सदर थाना इलाके में निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. दीवार गिरने से करीब 6 से अधिक लोग दीवार के नीचे दब गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना सांगानेर सदर थाना इलाके में वाटिका के पास ग्वार ब्राह्मणन गांव की है. सूचना मिलते ही सांगानेर सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने दीवार का मलबा हटाकर नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने लोगों की भीड़ को साइड में हटवाया. सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दीवार के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें. सड़क हादसा: शाहपुरा थाना पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, SHO समेत 10 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस के मुताबिक वाटिका के पास ग्वार ब्राह्मणन गांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान मजदूर दीवार की चुनाई का कार्य कर रहे थे. दीवार ताजा होने के साथ ही भरभरा कर एक अचानक नीचे गिर गई. दीवार के नीचे काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए.
सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस ने मौके पर पहुंचकर रेस्ट ऑपरेशन शुरू किया. सभी को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. सिविल डिफेंस की टीम ने दीवार की गिरी हुई ईंटों को उठाकर नीचे लोगों की तलाशी की. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है