जयपुर. जयपुर जिला ग्रामीण की दूदू थाना पुलिस ने शनिवार को हाईवे पर अवैध वसूली करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया. जिसके चलते पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वसूली गई लाखों रुपए की राशि भी जब्त की है.
आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर ने बताया, कि टोंक बॉर्डर के पास से कुछ लोग बजरी से भरे हुए ट्रक नागौर और अजमेर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे. इस दौरान दूदू थाना इलाके में हाईवे पर 3 लोगों ने ट्रक चालकों को धमकाकर उनसे वसूली करना शुरू कर दिया.
जिसकी सूचना दूदू थाना पुलिस को मिली और सूचना पर स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से ट्रक चालकों से अवैध रूप से वसूली गई 3 लाख रुपए की राशि भी बरामद की गई.
यह भी पढ़ें : Special: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए घूम रही केंद्रीय टीम, निगम प्रशासन बेसुध!
फिलहाल गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. जिसमें गैंग में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है.