जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके से लाखों रुपए की ज्वैलरी और स्टोन चुराने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराया गया सारा सामान भी बरामद कर किया है. इसके साथ ही आरोपियों की ओर से वारदात में प्रयुक्त किए गए वाहन को भी पुलिस ने बरामद किया है.
गैंग का सरगना पूर्व में जिस ज्वैलरी वर्कशॉप में काम करता था उसी वर्कशॉप को निशाना बनाते हुए अपनी गैंग के साथ मिलकर चोरी की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि मानसरोवर के बालाजी बिहार स्थित एक ज्वेलरी वर्कशॉप से 13 सितंबर की रात 30 किलो जैम स्टोन, 3 किलो चांदी की ज्वैलरी और 400 किलो ज्वेलरी स्टोन चोरी होने की वारदात घटित हुई.
14 सितंबर को मानसरोवर थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए टेक्निकल टीम की सहायता ली गई. दक्षिण में कार्रवाई करते हुए मानसरोवर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाश रशीद उर्फ राशिद, साबिर खान और बल्लू को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः चंबल नदी हादसाः नाव पलटने से 13 लोगों के डूबने की पुष्टि
आरोपियों के कब्जे से चुराया गया तकरीबन 15 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है. आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गैंग का सरगना रशीद उर्फ राशिद ज्वेलरी वर्कशॉप पर काम किया करता था और 15-20 दिन पूर्व भी उसने वर्कशॉप पर काम करना छोड़ा था. उसके बाद ही रशीद में अपने दो अन्य साथी साबिर खान और बल्लू के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम देने की रूपरेखा तैयार की. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.