जयपुर. राजस्थान की पुरानी विधानसभा से 29 एयर कंडीशनर चोरी होने का मामला सामने आया है. विधानसभा से एयर कंडीशनर और उनके तांबे के पाइप चोरी होने का माणक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही पुरानी विधानसभा से चोरी हुए अन्य सामान का भी आकलन किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले में संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने तांबे के एसी पाइप के साथ कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान सामने आया है कि पुरानी विधानसभा से तांबे के पाइप चोरी किए गए हैं. आमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और माणक चौक थाना पुलिस ने पुरानी विधानसभा पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है. अधिकारी पुरानी विधानसभा पहुंचे तो सामने आया कि विधानसभा से तांबे के पाइप के साथ एयर कंडीशनर भी चोरी किए गए हैं.
पुलिस ने विधानसभा की जांच पड़ताल की है और आमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई है. पुरानी विधानसभा को वर्ल्ड क्लास म्यूजियम बनाया जाना प्रस्तावित था. ठेकेदार करोड़ों रुपए के विद्युत उपकरण लगा चुके थे, जिनमें एसी भी लगाए गए थे. हालांकि विद्युत उपकरण भी चोरी होने की आशंका जताई जा रही है. चोरी का मामला उजागर होने के बाद आमेर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी निदेशक प्रशासन दीप्ति कछवाहा ने अधिकारियों और कर्मचारियों समेत सुरक्षा गार्डों को भी फटकार लगाई है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव 2021 में इन मुद्दों से भयभीत भाजपा, तो कांग्रेस को भी सता रहा डर !
इतनी बड़ी चोरी की वारदात को आमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से उजागर नहीं किया गया है. इसमें एडिमा की लापरवाही भी सामने आई है. पुरानी विधानसभा से एयर कंडीशनर चोरी का मामला सामने आने के बाद एडमा अधिकारियों ने रिकॉर्ड खंगाला है, जिसके बाद अधिकारियों ने माणक चौक थाने में एसी चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई है.