जयपुर. यूडीएच विभाग में प्रदेश के 287 कनिष्ठ अभियंताओं ने प्रशासन शहरों के संग अभियान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. 11 साल बीत जाने के बाद भी इन कनिष्ठ अभियंताओं को अब तक सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति नहीं किया गया. ऐसे में आक्रोशित कनिष्ठ अभियंता अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इन अभियंताओं ने नगरीय विकास विभाग को प्रमोशन नहीं होने तक पेन डाउन हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है.
वर्ष 2010 से विभिन्न विकास न्यास, विकास प्राधिकरणों में अपनी सेवाएं दें रहे हैं. नियमानुसार डिग्रीधारी कनिष्ठ अभियंता को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति के लिए 3 वर्ष का कार्य अनुभव वांछित है, लेकिन 11 साल बीत जाने के बाद भी पदोन्नति नहीं हुई है. कनिष्ठ अभियंताओं ने तर्क दिया कि राज्य सरकार के दूसरे विभाग स्वायत शासन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग में उनके बाद में नियुक्त किये कनिष्ठ अभियंताओं की पदोन्नति की जा चुकी है.
लेकिन यूडीएच विभाग में केवल आश्वासनों के अलावा पदोन्नति के सम्बन्ध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी नगर विकास न्यास और विकास प्राधिकरणों के सभी 287 कनिष्ठ अभियंता आज से पदोन्नति होने तक हड़ताल पर रहकर प्रशासन शहरों के संग अभियान के बहिष्कार करेंगे. कनिष्ठ अभियंताओं ने जेडीए मुख्यालय पर इकट्ठा होकर यहां प्रदर्शन भी किया और यूडीएच विभाग को पदोन्नति नहीं होने तक कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी.