जयपुर. प्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. पक्षियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आज मंगलवार को पूरे प्रदेश में 281 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 246 कौए शामिल हैं. जयपुर में 31, झालावाड़ में 53 पक्षियों की मौत हुई है. मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे गए हैं.
पूरे प्रदेश की बात की जाए तो जयपुर में 31, दौसा में 5, सीकर में 4, अजमेर में 23, भीलवाड़ा में 10, नागौर में 11, भरतपुर में 2, सवाई माधोपुर में 11, बीकानेर में 3, हनुमानगढ़ में 4, जोधपुर में 10, जैसलमेर में 30, पाली में 12, कोटा में 20, बारां में 38, झालावाड़ में 53 और चित्तौड़गढ़ में 14 पक्षी मरे हैं. कुल मिलाकर 281 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें 246 कौए हैं. 3 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. झालावाड़, कोटा, बारां में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत हुई है. अन्य जिलों से भेजे गए मृत पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है. इसके साथ ही पशुपालन विभाग, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
पढे़ं: राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा बर्ड फ्लू, CM गहलोत ने की आपात बैठक...पूरे प्रदेश में अलर्ट
सबसे पहले झालावाड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. 25 दिसंबर को पहली बार झालावाड़ में कौओं के मरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद 27 दिसंबर को मृत कौओं के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए. रिपोर्ट में कौओं की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब तक 803 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 717 कौए हैं.
राज्य सरकार की ओर से बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रदेशभर से मृत पक्षियों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं. सभी जिलों में पशुपालन और वन विभाग की टीमें सर्विलांस कर रही हैं. पशुपालन निदेशालय की ओर से राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. वन विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मृत पक्षियों का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जा रहा है. घायल पक्षियों का पशु चिकित्सक इलाज कर रहे हैं.