ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच जयपुर शेल्टर होम से अपने घरों को भेजे गए 272 मजदूर - jaipur news

जयपुर शहर के शेल्टर होम में रह रहे बाहरी जिलों के मजदूरों के लिए मंगलवार का दिन खुशी लेकर आया. जयपुर के शेल्टर होम में रह रहे मजदूरों में से 272 मजदूरों को रोडवेज़ बसों के जरिए उनके जिलों के लिए रवाना किया गया. राजस्थान रोडवेज की 15 बसों से 272 मजदूरों को राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भेजा गया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
शेल्टर होम में रहे बाहरी जिलों के 272 मजदूरों को अपने अपने घर भेजा
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 9:10 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देश के बाद जयपुर शेल्टर होम में रह रहे प्रदेश के श्रमिकों को रोडवेज बसों से मंगलवार सुबह अपने-अपने घर भेजा गया है. लॉकडाउन होने के बाद इन मजदूरों को जयपुर में बनाए गए शेल्टर होम में रखा गया था.

शेल्टर होम में रहे बाहरी जिलों के 272 मजदूरों को अपने अपने घर भेजा

करीब 25 दिन शेल्टर होम में रहने के बाद इन 272 मजदूरों को अपने-अपने घर भेज दिया गया है. राजस्थान रोडवेज की 15 बसों में इन 272 मजदूरों को कोटा, उदयपुर, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, सिरोही, पाली, झुंझुनू, श्रीगंगानगर आदि जिलों के लिए रवाना किया गया है.

पढ़ें- जयपुरः कुएं में कूदकर युवक ने की आत्महत्या

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि जयपुर शहर में 9 शेल्टर होम संचालित किए जा रहे हैं इनमें 722 मजदूर हैं. अशोक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश दिए कि राज्य के अलग-अलग जिलों में रहने वाले मजदूरों को घर भेजा जा सकता है.

पढ़ें- कोरोना कालचक्र पेट पर पड़ रहा भारी, सहरिया परिवार 'महुआ' खाने को मजबूर

उसी आदेश की अनुपालना में 272 मजदूरों को अलग-अलग जिलों में उनके घर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मजदूरों को रवाना करने से पहले उनकी मेडिकल जांच भी की गई और वैसे भी अलग-अलग समय में शेल्टर होम में रहने वाले मजदूरों की जांच मेडिकल टीम करती है.

इस दौरान बाहरी राज्यों के मजदूरों द्वारा हंगामा करने की बात से अशोक कुमार ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान बाहरी राज्यों के मजदूरों ने कोई हंगामा नहीं किया वह यथास्थिति में शेल्टर होम में रह रहे हैं. यदि सरकार का कोई आदेश होगा तो अन्य राज्यों के मजदूरों को भी उनके घरों को भेजा जाएगा.

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देश के बाद जयपुर शेल्टर होम में रह रहे प्रदेश के श्रमिकों को रोडवेज बसों से मंगलवार सुबह अपने-अपने घर भेजा गया है. लॉकडाउन होने के बाद इन मजदूरों को जयपुर में बनाए गए शेल्टर होम में रखा गया था.

शेल्टर होम में रहे बाहरी जिलों के 272 मजदूरों को अपने अपने घर भेजा

करीब 25 दिन शेल्टर होम में रहने के बाद इन 272 मजदूरों को अपने-अपने घर भेज दिया गया है. राजस्थान रोडवेज की 15 बसों में इन 272 मजदूरों को कोटा, उदयपुर, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, सिरोही, पाली, झुंझुनू, श्रीगंगानगर आदि जिलों के लिए रवाना किया गया है.

पढ़ें- जयपुरः कुएं में कूदकर युवक ने की आत्महत्या

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि जयपुर शहर में 9 शेल्टर होम संचालित किए जा रहे हैं इनमें 722 मजदूर हैं. अशोक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश दिए कि राज्य के अलग-अलग जिलों में रहने वाले मजदूरों को घर भेजा जा सकता है.

पढ़ें- कोरोना कालचक्र पेट पर पड़ रहा भारी, सहरिया परिवार 'महुआ' खाने को मजबूर

उसी आदेश की अनुपालना में 272 मजदूरों को अलग-अलग जिलों में उनके घर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मजदूरों को रवाना करने से पहले उनकी मेडिकल जांच भी की गई और वैसे भी अलग-अलग समय में शेल्टर होम में रहने वाले मजदूरों की जांच मेडिकल टीम करती है.

इस दौरान बाहरी राज्यों के मजदूरों द्वारा हंगामा करने की बात से अशोक कुमार ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान बाहरी राज्यों के मजदूरों ने कोई हंगामा नहीं किया वह यथास्थिति में शेल्टर होम में रह रहे हैं. यदि सरकार का कोई आदेश होगा तो अन्य राज्यों के मजदूरों को भी उनके घरों को भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.