जयपुर. प्रदेश में चल रहे बिजली संकट के बीच एक राहत भरी खबर है. पिछले कुछ समय से बंद पड़ी 250 मेगावाट की सूरतगढ़ थर्मल इकाई से बिजली का उत्पादन शुरू (250 MW power generation started from Suratgarh Thermal) हो गया है. वहीं, 210 मेगावाट क्षमता की कोटा थर्मल इकाई से इस सप्ताह विद्युत उत्पादन की संभावना जताई जा रही है. इन सबके बीच राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम की वर्तमान में 4 उत्पादन इकाई अभी भी बंद है.
दरअसल, सूरतगढ़ में 250 मेगावाट क्षमता की कोयला आधारित इकाई पिछले दिनों मेंटेनेंस के नाम पर शटडाउन पर रखी गई थी. इसमें अब उत्पादन शुरू कर दिया गया है. निगम की इस इकाई से उत्पादन शुरू होने से प्रदेश में डिस्कॉम को 250 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिल सकेगी जो बिजली संकट के बीच आम उपभोक्ताओं के लिए काफी राहत भरी साबित हो सकती है. विद्युत उत्पादन निगम के अधिकारियों के अनुसार कोटा थर्मल की 210 मेगावाट क्षमता वाली इकाई से अगले 3 से 4 दिन में उत्पादन शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें- CM Gehlot Appeal: राजस्थान में बिजली और पानी संकट के बीच CM गहलोत ने की ये अपील
इन थर्मल इकाइयों से विद्युत उत्पादन फिलहाल बंद- राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम की प्रदेश में कुल 3 उत्पादन इकाइयां है जिनमें से वर्तमान में 4 इकाइयों से बिजली उत्पादन बंद है. इनमें कालीसिंध की 600 मेगावाट, छबड़ा थर्मल की 250 मेगावाट, सूरतगढ़ थर्मल सुपरक्रिटिकल की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई और कोटा थर्मल की 210 मेगावाट की इकाई से उत्पादन बंद है. इनमें सूरतगढ़ थर्मल सुपरक्रिटिकल 660 मेगावाट इकाई में बुशिंग पार्ट फॉल्ट होने के कारण सुधार के लिए बीएचएल भोपाल भेजा गया है. जिसकी जून महीने तक ठीक होने की संभावना है.
कृषि उपभोक्ताओं को 3 ब्लॉक में मिलेगी बिजली- देश में बिजली संकट के बीच आम इंसान के साथ कृषि उपभोक्ताओं पर भी इसकी मार पड़ रही है. डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं को खेती के लिए अब 4 घंटे के 3 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति शुरू की है. किसानों को अब रात में 2 बजे से सुबह 6 बजे तक, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 3 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जा रही है.