ETV Bharat / city

25 साल की नेहा जैन ने ली दीक्षा, साध्वी शुभांगी बनकर चुना धर्म का मार्ग - Sadhvi in ​​Jainism

25 साल की मुमुक्षु नेहा की भागवत दीक्षा सोमवार को हुई. साध्वी सुनिधि और डॉ. सुप्रतिभा के सानिध्य में श्रमण संघ के आचार्य डॉ. शिव मुनि महाराज ने नेहा जैन को वर्चुअल माध्यम से दीक्षा दिलाई और नया नाम साध्वी शुभांगी दिया. अब नेहा जैन साध्वी शुभांगी के रूप में धर्म के मार्ग पर चलेंगी.

नेहा जैन बनी साध्वी शुभांगी
नेहा जैन बनी साध्वी शुभांगी
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 4:22 PM IST

जयपुर. वर्धमान जैन श्रावक संघ ज्योति नगर महिला मंडल के तत्वावधान में सोमवार को ज्योति नगर स्थित वर्धमान भवन में दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया. साध्वी सुनिधि और डॉ. सुप्रतिभा के सानिध्य में नेहा जैन को दीक्षा दी गई.

सोमवार सुबह मुमुक्षु नेहा का वरघोड़ा निकाला गया. पूर्व न्यायाधीश जेके रांका के ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दीक्षा पाठ आचार्य डॉ. शिव मुनि की ओर से कराया गया. नेहा बठिंडा की रहने वाली हैं. सोमवार सुबह धर्म के माता-पिता हीना और अमित हीरावत एवं लाभार्थी परिवार के बसंत हीरावत की मौजूदगी से नेहा का वरघोड़ा निकाला गया.

मुमुक्षु नेहा ने ली दीक्षा, अब साध्वी सुभांगी

पढ़ें- Horoscope Today 23 August 2021 राशिफल : कर्क, सिंह मिथुन और मकर राशि वालों को सतर्क रहने की सलाह

नेहा के दीक्षा महोत्सव में पहुंची साध्वियों और डॉ. शिव मुनि ने आशीर्वचन भी दिए. कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप भंडारी ने बताया कि नेहा का जन्म 1996 में हुआ और वह 2019 से वैराग्य जीवन जी रही हैं. नेहा अब तक 2150 किलोमीटर पैदल विहार कर चुकी हैं.

दीक्षा ग्रहण करने के बाद साध्वी शुभांगी ने उपस्थित लोगों को आशीर्वचन भी दिए. दीक्षा से पहले नेहा की मेहंदी और केसर की रस्म भी की गयीं. दीक्षा समारोह में बड़ी संख्या में समाज के पुरुष और महिलाएं भी मौजूद रहीं.

जयपुर. वर्धमान जैन श्रावक संघ ज्योति नगर महिला मंडल के तत्वावधान में सोमवार को ज्योति नगर स्थित वर्धमान भवन में दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया. साध्वी सुनिधि और डॉ. सुप्रतिभा के सानिध्य में नेहा जैन को दीक्षा दी गई.

सोमवार सुबह मुमुक्षु नेहा का वरघोड़ा निकाला गया. पूर्व न्यायाधीश जेके रांका के ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दीक्षा पाठ आचार्य डॉ. शिव मुनि की ओर से कराया गया. नेहा बठिंडा की रहने वाली हैं. सोमवार सुबह धर्म के माता-पिता हीना और अमित हीरावत एवं लाभार्थी परिवार के बसंत हीरावत की मौजूदगी से नेहा का वरघोड़ा निकाला गया.

मुमुक्षु नेहा ने ली दीक्षा, अब साध्वी सुभांगी

पढ़ें- Horoscope Today 23 August 2021 राशिफल : कर्क, सिंह मिथुन और मकर राशि वालों को सतर्क रहने की सलाह

नेहा के दीक्षा महोत्सव में पहुंची साध्वियों और डॉ. शिव मुनि ने आशीर्वचन भी दिए. कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप भंडारी ने बताया कि नेहा का जन्म 1996 में हुआ और वह 2019 से वैराग्य जीवन जी रही हैं. नेहा अब तक 2150 किलोमीटर पैदल विहार कर चुकी हैं.

दीक्षा ग्रहण करने के बाद साध्वी शुभांगी ने उपस्थित लोगों को आशीर्वचन भी दिए. दीक्षा से पहले नेहा की मेहंदी और केसर की रस्म भी की गयीं. दीक्षा समारोह में बड़ी संख्या में समाज के पुरुष और महिलाएं भी मौजूद रहीं.

Last Updated : Aug 23, 2021, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.