जयपुर. प्रदेश में करोना का असर खतम होने का का नाम नहीं ले रहा है. जिसका असर आज पूरे देश में देखा जा रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. कोरोना की वजह से हवाई मार्ग से लेकर रेल यातायात और सड़क मार्ग भी सामान्य नहीं हो पा रहा है. हालांकि हवाई यात्रा में कुछ प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
बता दें कि 25 मई से जयपुर एयरपोर्ट से दोबारा डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ था. जिसमें जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट संचालित हुई थी, लेकिन अब फ्लाइटों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है. जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एयरपोर्ट से 27 फ्लाइटों का शेड्यूल तैयार किया गया था, लेकिन उनमें से सिर्फ 24 प्लाइट ही उड़ान भर पाई हैं.
संचालित की गई फ्लाइटें…
- इंडिगो की 12 फ्लाइट संचालित
- स्पाइसजेट की 7 में से 6 फ्लाइट संचालित
- एयर एशिया की 1 फ्लाइट संचालित
- गो एयर की 2 फ्लाइट संचालित
- एयर इंडिया की 5 में से 3 फ्लाइट की गई संचालित
वहीं, स्पाइसजेट की दिल्ली की फ्लाइट शनिवार को रद्द की गई है. जिसमें स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी 8714 को रद्द किया गया है. साथ ही एयर इंडिया की भी शनिवार को दिल्ली और आगरा जाने वाली फ्लाइट रद्द रही. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार, एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9i 9844 और आगरा की फ्लाइट 9i 687 शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट से रद्द की गई हैं.
पिछले 15 दिनों से रद्द..आगरा जाने वाली फ्लाइट
बता दें कि एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट लगातार रद्द चल रही है. फ्लाइट संख्या 9i 687/ 688 पिछले 15 दिनों से अनियमित संचालित हो रही है. एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से फ्लाइट को पिछले 15 दिनों से कम यात्री भार होने की वजह से रद्द किया जा रहा है.