जयपुर. जिले के चंदवाजी थाना इलाके में एक एटीएम लूट की वारदात सामने आई है. बता दें कि यह पूरी वारदात चंदवाजी इलाके में दिल्ली हाईवे पर लगे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की है, जहां चोरों ने बुधवार सुबह लूट की वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि काफी समय बाद जब लोगों की नजर एटीएम पर पड़ी तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी ग्रामीण ज्ञानचंद यादव ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
जानकारी के मुताबिक एटीएम में 24 लाख रुपये की नगदी बताई जा रही है. वारदात के समय एटीएम पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था. पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें सामने आया है कि लुटेरों ने कुछ मिनटों में ही वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं.
पढ़ेंः जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज में Ragging का मामला, 7 छात्र निलंबित
वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि चार-पांच बदमाश एक कार में बैठकर आए थे और एटीएम को उखाड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि कब तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ पाते हैं. फिलहाल चंदवाजी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.