जयपुर. प्रदेश में 24 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से तबादला सूची जारी की गई है. एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल ने तबादला आदेश जारी किए हैं. 4 जनवरी को भी आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. उस तबादला सूची में से 4 आरपीएस अधिकारियों के तबादले नई सूची में निरस्त किए गए हैं.
पढ़ें: Exclusive: राजधानी जयपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, देखें वीडियो
आरपीएस अधिकारी रामचंद्र को उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल जिला भीलवाड़ा से वृत्ताधिकारी भीलवाड़ा सदर जिला भीलवाड़ा, कमल जांगिड़ को वृत्ताधिकारी घाटोल जिला बांसवाड़ा से वृत्ताधिकारी गंगरार जिला चित्तौड़गढ़, नितीराज सिंह को वृत्ताधिकारी गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ से वृत्ताधिकारी केशोरायपाटन जिला बूंदी, सुरेंद्र सिंह को उप पुलिस अधीक्षक जीआरपी जयपुर, देवी सहाय मीणा को सहायक पुलिस आयुक्त कंट्रोल रूम जयपुर आयुक्तालय, कमल प्रसाद मीणा को उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई जिला दौसा लगाया गया है.
इसी तरह अजय कुमार शर्मा को वृत्ताधिकारी बयाना जिला भरतपुर, दीपक गर्ग को उप पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर, दीपक कुमार को वृत्ताधिकारी दोसा जिला दोसा, हवा सिंह को उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई जिला भिवाड़ी, कालूराम वर्मा को उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला कोटा शहर, नारायण सिंह को उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई जिला बूंदी, देवेंद्र सिंह को उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल जिला झुंझुनू, खीव सिंह उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल जिला अजमेर, गजेंद्र सिंह वृत्ताधिकारी बांसवाड़ा जिला बांसवाड़ा, ममता सारस्वत वृत्ताधिकारी चूरू, प्रेम सिंह राजपुरोहित उप पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर लगाया गया है.
पढ़ें: डीजे कैडर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 27 फरवरी किए जा सकेंगे ऑनलाइन
वही, परसा राम चौधरी उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोरी का एक जिला पाली, रवि राज सहायक पुलिस आयुक्त कंट्रोल रूम जोधपुर आयुक्तालय, ओमप्रकाश उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई जिला चूरू, ओमप्रकाश सोलंकी उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई जिला राजसमंद, नरेंद्र कुमार का उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई जिला गंगानगर तबादला किया गया है. साथ ही देवानंद उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई जिला हनुमानगढ़ और उमेश गुप्ता का उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई जिला जयपुर ग्रामीण में तबादला किया गया है.