ETV Bharat / city

सूरजपोल अनाज मंडी में चला शुद्ध के लिए युद्ध अभियान - सूरजपोल अनाज मंडी जयपुर

प्रदेश में लगातार प्रशासन की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, जयपुर में शुक्रवार को खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने सूरजपोल अनाज मंडी, न्यू सांगानेर रोड, गोलियावास, जगतपुरा, बी-2 बाइपास पर स्थित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. इस दौरान कई मिष्ठान भंडार से घी, मावा, मिठाई के नमूने लिए गए. साथ ही सूरजपोल मंडी से कुल 239 लीटर घी सीज किया गया है.

राजस्थान न्यूज, jaipur latest news
सूरजपोल अनाज मंडी जयपुर में सीज किया गया 239 लीटर घी
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 6:47 PM IST

जयपुर. त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने सूरजपोल अनाज मंडी, न्यू सांगानेर रोड, गोलियावास, जगतपुरा, बी-2 बाइपास पर स्थित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने सूरजपोल मंडी से कुल 239 लीटर घी सीज किया है.

राजस्थान न्यूज, jaipur latest news
सूरजपोल मंडी से कुल 239 लीटर घी हुआ सीज

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ और अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि टीम ने सूरजपोल अनाज मंडी में चार प्रतिष्ठानों से नमूने लिए. इसमें एमएस ट्रेडिंग कंपनी से सरसों तेल, ओम शिव कॉर्पोरेशन से घी का नमूना लेकर 164 लीटर घी सीज किया.

राजस्थान न्यूज, jaipur latest news
मिष्ठान भंडार से लिए गए घी के नमूने

इसके साथ ही गणेश उद्योग से घी, रिफाइंड, मूंगफली तेल के नमूने लिए. इस दौरान अमृत घी के पैकेट पर भ्रामक प्रचार अंकित मिला, जो कि नियमों का उल्लंघन पाया गया. इसलिए 75 लीटर घी भी सीज किया गया. सूरजपोल अनाज मंडी से ही शंकरलाल राजेश कुमार से सरसों तेल और घी के नमूने लिए गए.

दूसरी टीम ने विजय नगर, गोलियावास, न्यू सांगानेर रोड स्थित जियाय जोधपुर मिष्ठान भंडार से कलाकंद, मावा, मिठाई का एक सैम्पल लिया. इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी, जगतपुरा स्थित गोपालजी डेयरी फॉर्म से मावा और मिक्स दूध का एक-एक नमूना लिया गया. सैक्टर-3, प्रताप नगर, टोंक रोड स्थित लक्ष्मी स्वीट कैटरर्स एंड ज्यूस से मावा और मिश्री मावा का एक-एक सैम्पल लिया गया. पत्रकार रोड, गोलियावास, मानसरोवर स्थित राधिका स्वीट्स से कलाकंद मावा मिठाई और मावा का एक-एक सैम्पल लिया गया. वहीं, आश्रम मार्ग, बी-2 बाइपास सांगानेर स्थित बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड से कलाकंद मावा मिठाई का एक सैम्पल लिया गया.

पढ़ें- अवैध खनन पर कारगर रोक और राजस्व बढ़ाना पहली प्राथमिकता : अजिताभ शर्मा

अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. साथ ही जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति का भी गठन किया गया है. ये समिति जांच दलों की ओर से की गई कार्रवाई, दर्ज एफआईआर सहित इसके सभी पक्षों की समीक्षा करेगी.

जयपुर. त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने सूरजपोल अनाज मंडी, न्यू सांगानेर रोड, गोलियावास, जगतपुरा, बी-2 बाइपास पर स्थित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने सूरजपोल मंडी से कुल 239 लीटर घी सीज किया है.

राजस्थान न्यूज, jaipur latest news
सूरजपोल मंडी से कुल 239 लीटर घी हुआ सीज

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ और अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि टीम ने सूरजपोल अनाज मंडी में चार प्रतिष्ठानों से नमूने लिए. इसमें एमएस ट्रेडिंग कंपनी से सरसों तेल, ओम शिव कॉर्पोरेशन से घी का नमूना लेकर 164 लीटर घी सीज किया.

राजस्थान न्यूज, jaipur latest news
मिष्ठान भंडार से लिए गए घी के नमूने

इसके साथ ही गणेश उद्योग से घी, रिफाइंड, मूंगफली तेल के नमूने लिए. इस दौरान अमृत घी के पैकेट पर भ्रामक प्रचार अंकित मिला, जो कि नियमों का उल्लंघन पाया गया. इसलिए 75 लीटर घी भी सीज किया गया. सूरजपोल अनाज मंडी से ही शंकरलाल राजेश कुमार से सरसों तेल और घी के नमूने लिए गए.

दूसरी टीम ने विजय नगर, गोलियावास, न्यू सांगानेर रोड स्थित जियाय जोधपुर मिष्ठान भंडार से कलाकंद, मावा, मिठाई का एक सैम्पल लिया. इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी, जगतपुरा स्थित गोपालजी डेयरी फॉर्म से मावा और मिक्स दूध का एक-एक नमूना लिया गया. सैक्टर-3, प्रताप नगर, टोंक रोड स्थित लक्ष्मी स्वीट कैटरर्स एंड ज्यूस से मावा और मिश्री मावा का एक-एक सैम्पल लिया गया. पत्रकार रोड, गोलियावास, मानसरोवर स्थित राधिका स्वीट्स से कलाकंद मावा मिठाई और मावा का एक-एक सैम्पल लिया गया. वहीं, आश्रम मार्ग, बी-2 बाइपास सांगानेर स्थित बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड से कलाकंद मावा मिठाई का एक सैम्पल लिया गया.

पढ़ें- अवैध खनन पर कारगर रोक और राजस्व बढ़ाना पहली प्राथमिकता : अजिताभ शर्मा

अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. साथ ही जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति का भी गठन किया गया है. ये समिति जांच दलों की ओर से की गई कार्रवाई, दर्ज एफआईआर सहित इसके सभी पक्षों की समीक्षा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.