ETV Bharat / city

प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5 हजार लोगों के खिलाफ 2350 मामले दर्ज - Police administration strict in Jaipur

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए साथ ही इसके रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन और अधिक सख्ती बरत रहा है. प्रदेश लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 5000 लोगों के खिलाफ पुलिस ने 2350 मुकदमें दर्ज किए है. इसके साथ ही एमवी एक्ट के तहत 2 लाख 62 हजार वाहनों के चालान काटे है और 1 लाख 23 हजार वाहनों को जब्त किए.

जयपुर में पुलिस प्रशासन सख्त, Police administration strict in Jaipur
लॉकडाउन में पुलिस सख्त
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अब पुलिस प्रशासन ने और ज्यादा सख्ती दिखाई है. प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5000 लोगों के खिलाफ 2350 मामले दर्ज किए गए है. कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने वाले 273 आरोपियों के खिलाफ 194 मामले दर्ज किए गए है. वहीं निरोधात्मक कार्रवाई के दौरान अब तक 13 हजार 152 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है.

5 हजार लोगों के खिलाफ 2350 मामले दर्ज

वहीं आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी के मामले में भी अब तक 118 मामले दर्ज किए गए है. लॉकडाउन के चलते अब तक प्रदेश में एमवी एक्ट के तहत 2 लाख 62 हजार वाहनों के चालान किए गए है. 1 लाख 23 हजार वाहनों को जब्त किया गया है. इन वाहनों से 5 करोड़ 18 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद राज्य की सीमाओं को सील किया गया है. अब दोनों राज्यों की सहमति से जारी पास से ही लोग एक दूसरे राज्य में आ-जा सकेंगे.

ये पढ़ें: जयपुर से रोडवेज की 100 बसों से 3 हजार मजूदरों को यूपी किया रवाना

एडीजी बीएल सोनी ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाता और सार्वजनिक स्थान पर घूमता पाया जाता है, कहीं पर भी थूकता हुआ पाया जाता है, या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करता है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसी दुकानें जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की पालना नहीं की जाती है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें: जयपुर शहर के बाहरी इलाकों में भी रैंडम सैंपलिंग, विद्याधर नगर से लिए 300 सैंपल

वहीं एडीजी बीएल सोनी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. ताकि कोरोना की महामारी को हराया जा सके.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अब पुलिस प्रशासन ने और ज्यादा सख्ती दिखाई है. प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5000 लोगों के खिलाफ 2350 मामले दर्ज किए गए है. कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने वाले 273 आरोपियों के खिलाफ 194 मामले दर्ज किए गए है. वहीं निरोधात्मक कार्रवाई के दौरान अब तक 13 हजार 152 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है.

5 हजार लोगों के खिलाफ 2350 मामले दर्ज

वहीं आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी के मामले में भी अब तक 118 मामले दर्ज किए गए है. लॉकडाउन के चलते अब तक प्रदेश में एमवी एक्ट के तहत 2 लाख 62 हजार वाहनों के चालान किए गए है. 1 लाख 23 हजार वाहनों को जब्त किया गया है. इन वाहनों से 5 करोड़ 18 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद राज्य की सीमाओं को सील किया गया है. अब दोनों राज्यों की सहमति से जारी पास से ही लोग एक दूसरे राज्य में आ-जा सकेंगे.

ये पढ़ें: जयपुर से रोडवेज की 100 बसों से 3 हजार मजूदरों को यूपी किया रवाना

एडीजी बीएल सोनी ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाता और सार्वजनिक स्थान पर घूमता पाया जाता है, कहीं पर भी थूकता हुआ पाया जाता है, या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करता है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसी दुकानें जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की पालना नहीं की जाती है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें: जयपुर शहर के बाहरी इलाकों में भी रैंडम सैंपलिंग, विद्याधर नगर से लिए 300 सैंपल

वहीं एडीजी बीएल सोनी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. ताकि कोरोना की महामारी को हराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.