जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अब पुलिस प्रशासन ने और ज्यादा सख्ती दिखाई है. प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5000 लोगों के खिलाफ 2350 मामले दर्ज किए गए है. कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने वाले 273 आरोपियों के खिलाफ 194 मामले दर्ज किए गए है. वहीं निरोधात्मक कार्रवाई के दौरान अब तक 13 हजार 152 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है.
वहीं आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी के मामले में भी अब तक 118 मामले दर्ज किए गए है. लॉकडाउन के चलते अब तक प्रदेश में एमवी एक्ट के तहत 2 लाख 62 हजार वाहनों के चालान किए गए है. 1 लाख 23 हजार वाहनों को जब्त किया गया है. इन वाहनों से 5 करोड़ 18 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद राज्य की सीमाओं को सील किया गया है. अब दोनों राज्यों की सहमति से जारी पास से ही लोग एक दूसरे राज्य में आ-जा सकेंगे.
ये पढ़ें: जयपुर से रोडवेज की 100 बसों से 3 हजार मजूदरों को यूपी किया रवाना
एडीजी बीएल सोनी ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाता और सार्वजनिक स्थान पर घूमता पाया जाता है, कहीं पर भी थूकता हुआ पाया जाता है, या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करता है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसी दुकानें जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की पालना नहीं की जाती है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये पढ़ें: जयपुर शहर के बाहरी इलाकों में भी रैंडम सैंपलिंग, विद्याधर नगर से लिए 300 सैंपल
वहीं एडीजी बीएल सोनी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. ताकि कोरोना की महामारी को हराया जा सके.