जयपुर. राजधानी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम नरोत्तम शर्मा के निर्देश पर चारदीवारी के बाहर भी रैंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में यह सैंपलिंग हो रही है. विद्याधर नगर के दशहरा मैदान पर भी लोगों की रैंडम सैंपलिंग गुरुवार को करवाई गई. इसके अलावा शास्त्री नगर, मुरलीपुरा आदि इलाकों में भी लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं और यहां भी रैंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है.
मेडिकल टीम के डॉ. विकास कृष्णिया ने बताया कि सैंपलिंग को लेकर जनता में रुचि है और जनता मेडिकल टीम का सहयोग कर रही है. कहीं भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा. सैंपलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
पढ़ें- तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन के जरिए 921 श्रमिकों की 'घर वापसी', अब जोधपुर में बसों से घर के लिए रवाना
डॉक्टर सतीश मिश्रा ने बताया कि रामगंज, भट्टा बस्ती, रेलवे स्टेशन, विद्याधर नगर आदि स्थानों पर रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि विद्याधर नगर में 2 दिन पहले पॉजिटिव केस आया था. उसके बाद उसका बेटा भी पॉजिटिव आया है. इसको देखते हुए इलाके में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. सतीश मिश्रा ने कहा कि गुरुवार को विद्याधर इलाके से 300 लोगों की सैंपलिंग की गयी और आने वाले दिनों में भी इसी तरह से सैंपलिंग होगी.