जयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 23 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम का इंचार्ज आरएएस अधिकारी को बनाया गया है. प्रत्येक अधिकारी के अधीन तीन से चार पीएचसी निर्धारित की गई है. ये टीमें डोर-टू-डोर सर्वे की मॉनिटरिंग करेंगी.
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित हुई. जिसमें डोर टू डोर सर्वे के लिए टीमों का गठन किया गया. डोर टू डोर सर्वे के लिए गठित 10 से ज्यादा टीमों की ओर से प्रत्येक दिवस में किए गए सर्वे का डाटा जेडीए में बनाए गए कंट्रोल रूम में उपलब्ध करवाना होगा. ताकि संक्रमित पाए गए मरीजों की ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा सके. टीम की ओर से कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट भी दिया जाएगा.
पढ़ें- तौकते तूफान के मद्देनजर सुरक्षात्मक तैयारियों को लेकर वन विभाग ने जारी किए निर्देश
बैठक में संक्रमण को कम करने के लिए एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी 10 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया. व्यक्तियों के सैंपलिंग का कार्य किया जाएगा. टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर मेडिकल किट देकर होम आइसोलेशन की सलाह दी जाएगी और आवश्यक होने पर अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. टीमों की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए घर-घर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया जाएगा.
बैठक में डोर टू डोर सर्वे, मेडिकल किट का वितरण, टेस्टिंग आदि संपूर्ण कार्यों और प्रक्रियाओं की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जेडीए सचिव को सौंपी गई. इस बैठक में जिला प्रशासन ग्रेटर और नगर निगम के इंसीडेंट कमांडर और नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे.