ETV Bharat / city

स्पेशल: विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन, किसी कार की चाबी बनी गोल्ड-डायमंड से, तो किसी को राजाओं ने किया इस्तेमाल - Vintage & Classic Car Exhibition

विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन में इस बार 100 से अधिक कारें डिस्प्ले की गई हैं. कुछ कार काफी पुरानी हैं, जिन्हें आम लोगों ने शायद ही कभी देखा-सुना होगा. इस एग्जीबिशन की एक खास बात यह भी रही, कि पुरानी कारों को भी काफी अच्छे से संभाला गया और प्रदर्शित किया गया था.

Vintage & Classic Car Exhibition, विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन, विंटेज कार, राजस्थान न्यूज, Rajasthan news
विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:23 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार को 22वीं विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन का आयोजन शुरू हुआ. इस एग्जीबिशन में शामिल कारों ने अपनी खूबसूरती से जयपुरवासियों को काफी अट्रैक्ट किया.

विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन

इस कार एग्जीबिशन का आयोजन राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से किया जा रहा है. शनिवार को एग्जीबिशन का पहला दिन था, और रविवार को इसका समापन होगा. इस एग्जीबिशन में देशभर से आए कार प्रेमियों ने अपनी-अपनी विंटेज कारों को लोगों के सामने डिस्प्ले किया.

इस विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन में इस बार 100 से अधिक कारें डिस्प्ले की गई हैं. कुछ कार ऐसी हैं जो काफी पुरानी हैं, जिन्हें आम लोगों ने शायद ही कभी देखा होगा. इस एग्जीबिशन की एक खास बात ये थी कि पुरानी कारों को भी काफी अच्छे से संभाला गया था और प्रदर्शित किया गया था.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः 'जैसल मेरा' से भीषण गर्मी में भी सैलानियों को लुभाएगा जैसलमेर, दूर होगा 'सन्नाटा'

मुंबई के रहने वाले एलिन भी अपनी विंटेज कार 'फोर्ड थंडरबर्ड' के साथ एग्जीबिशन में पहुंचे. इस दौरान एलिन ने बताया कि स्टार लाइट ब्लू कलर की फोर्ड थंडरबर्ड कार उन्होंने महाराजा ग्वालियर से खरीदी थी. दरअसल, साल 1961 में महाराजा ग्वालियर ने यह कार विदेश से मंगवाई थी, लेकिन इसके बाद काफी समय तक इस्तेमाल ना किए जाने से यह कार खराब हो गई.

ऐसे में एलिन को इस कार के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे महाराज ग्वालियर से खरीद लिया. इसके बाद उन्होंने इस कार को रिपेयर करवाया और फिर से नया रूप दे दिया. एलिन ने यह भी बताया कि 320 BHP पावर वाली यह कार देश में सिर्फ उन्हीं के पास है, इस मॉडल की दूसरी कार देश में कहीं नहीं है.

वहीं, जयपुर के रहने वाले गौरव नाहटा भी अपनी विंटेज कार लेकर इस एग्जीबिशन में पहुंचे. उनकी कार 'पाय माउथ' की खासियत ये है कि चाबी डायमंड और गोल्ड से बनी हुई है. इस तरह की खूबी वाली यह वर्तमान में विश्व की इकलौती कार है. अपनी इसी खूबी के कारण इस कार का नाम 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड' में भी दर्ज है. कार के मालिक गौरव ने बताया, कि सप्ताह में एक बार इस कार को जरूर चलाते हैं. गौरव ने यह भी बताया, कि उन्होंने यह कार जयपुर से ही खरीदी थी.

जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार को 22वीं विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन का आयोजन शुरू हुआ. इस एग्जीबिशन में शामिल कारों ने अपनी खूबसूरती से जयपुरवासियों को काफी अट्रैक्ट किया.

विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन

इस कार एग्जीबिशन का आयोजन राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से किया जा रहा है. शनिवार को एग्जीबिशन का पहला दिन था, और रविवार को इसका समापन होगा. इस एग्जीबिशन में देशभर से आए कार प्रेमियों ने अपनी-अपनी विंटेज कारों को लोगों के सामने डिस्प्ले किया.

इस विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन में इस बार 100 से अधिक कारें डिस्प्ले की गई हैं. कुछ कार ऐसी हैं जो काफी पुरानी हैं, जिन्हें आम लोगों ने शायद ही कभी देखा होगा. इस एग्जीबिशन की एक खास बात ये थी कि पुरानी कारों को भी काफी अच्छे से संभाला गया था और प्रदर्शित किया गया था.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः 'जैसल मेरा' से भीषण गर्मी में भी सैलानियों को लुभाएगा जैसलमेर, दूर होगा 'सन्नाटा'

मुंबई के रहने वाले एलिन भी अपनी विंटेज कार 'फोर्ड थंडरबर्ड' के साथ एग्जीबिशन में पहुंचे. इस दौरान एलिन ने बताया कि स्टार लाइट ब्लू कलर की फोर्ड थंडरबर्ड कार उन्होंने महाराजा ग्वालियर से खरीदी थी. दरअसल, साल 1961 में महाराजा ग्वालियर ने यह कार विदेश से मंगवाई थी, लेकिन इसके बाद काफी समय तक इस्तेमाल ना किए जाने से यह कार खराब हो गई.

ऐसे में एलिन को इस कार के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे महाराज ग्वालियर से खरीद लिया. इसके बाद उन्होंने इस कार को रिपेयर करवाया और फिर से नया रूप दे दिया. एलिन ने यह भी बताया कि 320 BHP पावर वाली यह कार देश में सिर्फ उन्हीं के पास है, इस मॉडल की दूसरी कार देश में कहीं नहीं है.

वहीं, जयपुर के रहने वाले गौरव नाहटा भी अपनी विंटेज कार लेकर इस एग्जीबिशन में पहुंचे. उनकी कार 'पाय माउथ' की खासियत ये है कि चाबी डायमंड और गोल्ड से बनी हुई है. इस तरह की खूबी वाली यह वर्तमान में विश्व की इकलौती कार है. अपनी इसी खूबी के कारण इस कार का नाम 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड' में भी दर्ज है. कार के मालिक गौरव ने बताया, कि सप्ताह में एक बार इस कार को जरूर चलाते हैं. गौरव ने यह भी बताया, कि उन्होंने यह कार जयपुर से ही खरीदी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.