जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने (22 Additional SP level officers transferred) पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है. राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए बुधवार को एडिशनल एसपी स्तर के 22 अधिकारियों के तबादले किए हैं.
गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार लक्ष्मण दास स्वामी को कमांडेंट 13वी बटालियन आरएसी जेल सिक्योरिटी जयपुर, रविंद्र सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बूंदी लगाया गया है. दिनेश शर्मा को एएसपी दूदू जिला जयपुर, दीपक शर्मा को एएसपी क्राइम एंड विजिलेंस आईजी कार्यालय बीकानेर, रामेश्वर प्रसाद दरिया को एएसपी सीआईडी एसएसबी मुख्यालय जयपुर लगाया है.
इसी प्रकार शालिनी सक्सेना को एएसपी इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी जयपुर, भरत राज को एएसपी लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, रामकुमार कस्वां को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जयपुर, अर्जुन सिंह शेखावत को कमांडेंट 6 वीं बटालियन आरएसी धौलपुर लगाया है.
गोपीचंद मीणा को एएसपी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र झालावाड़, कृष्ण चंद्र यादव को एएसपी मुख्यालय करौली, पारस जैन को एएसपी लीव रिजर्व रेंज कार्यालय कोटा, सीताराम प्रजापत को एएसपी कोटा ग्रामीण, चयन सिंह महेचा को अतिरिक्त आयुक्त यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर लगाया है.
यह भी पढ़ें- Big change in bureaucracy: 52 आईएएस अफसरों के तबादले, 23 जिलों में बदले गए कलेक्टर
विनोद खत्री को अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय पुलिस आयुक्त जोधपुर, नारायण राजपुरोहित को कमांडर प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर, केवल राम राय को एएसपी पुलिस कमांडो ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर, रविंद्र सिंह को एटीएस जोधपुर, कमल सिंह को एसओजी जोधपुर, रतनलाल को एएसपी इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी जोधपुर, कान सिंह भाटी को एएसपी बांसवाड़ा, प्रकाश चंद को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल लगाया गया है.
5 एडिशनल एसपी के तबादले निरस्त : हिमांशु शर्मा एएसपी एटीएस जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली जिला सवाई माधोपुर, भूपेंद्र शर्मा एएसपी अभय कमांड सेंटर अजमेर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा चित्तौड़गढ़ के पद पर किए गए स्थानांतरण निरस्त कर दिए गए हैं.
इसी प्रकार ज्ञान प्रकाश नवल एएसपी रावतभाटा से अधिक पुलिस अधीक्षक पुलिस नियंत्रण आयुक्तालय जयपुर, विजेंद्र सिंह भाटी एएसपी एसओजी जयपुर से एएसपी बांसवाड़ा, नरेंद्र सिंह मीणा एएसपी सीआईडी एसएसबी जयपुर से एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला टोंक के पद पर 30 जनवरी 2022 को किए गए स्थानांतरण निरस्त कर दिए गए हैं.