जयपुर. राजधानी जयपुर की जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और गलता गेट थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 34 हजार 150 रुपये जुआ राशि बरामद की गई है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में आरोपी गुलनवाज, राजा, शरीफ, इब्राहिम, वाहिद अली, प्रकाश शर्मा, मोहम्मद इरशाद, श्याम, राजू, शकील अहमद, अजय शर्मा, बाबूलाल गुर्जर, शेर खान, वसीम हुसैन, मुकेश सांवलिया, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद हुसैन, हमराज, अशोक कुमार, राजेश जायसवाल, अब्दुल रहीम और वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- पटवार संघ और सरकार की वार्ता रही बेनतीजा...आंदोलन की रणनीति पर पटवार कमेटी करेगी फैसला
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक शहर में बढ़ रहे जुआ खेलने के मामलों को रोकने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर गगेश्वर नगर पहाड़ी के पास मकान में जुआ खेल रहे 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ती और नगद राशि बरामद की है. कार्रवाई में डीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक हरिओम सिंह की अहम भूमिका रही है. इसके साथ ही हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल रामलाल, कैलाश, महेश, हरिओम, कानाराम, मामराज, रविंद्र, मालीराम, महिला कांस्टेबल उषा और रेखा की भी सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डकैती के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की हत्या और डकैती में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी शैतान सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 3000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. घटना में लिप्त पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शैतान सिंह शेखावत विश्वकर्मा थाने का टॉप टेन अपराधी है. कार्रवाई में विश्वकर्मा थाने के कांस्टेबल कमल सिंह की मुख्य भूमिका रही है. पुलिस की स्पेशल टीम ने लगातार आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया. आरोपी को छुपने के लिए बार-बार स्थान बदलना पड़ रहा था. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी शैतान सिंह को उसकी फरारी के दौरान करधनी थाना इलाके में देखा गया है. सूचना को डवलप किया गया और आज आरोपी शैतान सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक 7 सितंबर 2020 को रोड नंबर 14 विश्वकर्मा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक व्यक्ति पर हथियार से फायरिंग करके रुपए लूटने की वारदात हुई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना में मृतक निखिल गुप्ता स्टार पेट्रोलियम संचालक था. प्रथम दृष्टया आधा दर्जन बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल पर आकर निखिल गुप्ता के साथ रुपए लूटने और विरोध करने पर गोली मारकर रुपये लूटकर ले जाने की बात सामने आई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर में कई जगह पर नाकाबंदी करवाई, जिसमें आरोपी गौतम सिंह, चेतन सिंह, अभय सिंह, विनीत सिंह और आईदान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में फरार चल रहे आरोपी शैतान सिंह को पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.