जयपुर. रविवार रात को गुजरात कांग्रेस के 21 विधायक जयपुर पहुंचे हैं. जयपुर एयरपोर्ट से सभी गुजरात कांग्रेस के विधायकों को पुलिस सुरक्षा के बीच शिव विलास होटल पहुंचाया गया. 17 विधायक अहमदाबाद से और चार विधायक सूरत से जयपुर पहुंचे हैं.
बता दें कि शनिवार को 14 विधायक जयपुर पहुंचे थे, जिन्हें भी शिव विलास रिसॉर्ट में ठहराया गया है. गुजरात कांग्रेस के अब तक कुल 35 विधायक जयपुर पहुंच चुके हैं. बाकी बचे गुजरात कांग्रेस विधायक का भी जयपुर पहुंचने की संभावना है. शिव विलास रिसॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के विधायकों के लिए 73 कमरे बुक होने की जानकारी मिल रही है.
शिव विलास रिसोर्ट के बाहर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है. रिसोर्ट के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात किया गया है. बिना अनुमति के रिसोर्ट के अंदर जाने पर पाबंदी लगाई गई है. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को गुजरात विधायकों की मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए गुजरात कांग्रेस के सभी विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं 26 मार्च को राज्यसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी विधायक 26 मार्च तक जयपुर रुक सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर में मास्क और सैनेटाइजर की कालाबजारी, 5 हजार से ज्यादा मास्क जब्त
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को भी जयपुर के ब्यूनाविस्ता रिसोर्ट में ठहराया गया था, जहां पर सभी विधायकों की लग्जरी मेहमाननवाजी की गई थी. मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर से रविवार सुबह वापस रवाना होकर भोपाल पहुंचे हैं.